श्री राम मंदिर समर्पण निधि के लिये टोलियाँ पहुंच रही हैं घर घर, सेवा निवृत्त शिक्षिका ने किया एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये का समर्पण, दो छोटी बच्चियों ने समर्पित की अपने अपने गुल्लकों की जमा राशि

0
234

नारायणपुर : सैयद वली आजाद

श्री राम मन्दिर निधि समर्पण द्वारा श्री राम मन्दिर निर्माण के लिये सहयोग जुटाने के लिये देशभर में अभियान चलाया जा रहा है l जिसके तहत श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण हेतु निधि संग्रह महाभियान समिति नारायणपुर के तत्वाधान समर्पण के क्रम में आज तहसीपारा वार्ड निवासी सेवा निवृत्त शिक्षिका श्रीमती निर्मला झा द्वारा एक लाख ग्यारह हज़ार एक सौ ग्यारह रूपये का समर्पण किया गया इसी अवसर पर उन्ही की दोनों नातीनों क्रमशः अदिति (9 वर्ष) तथा अनन्या झा (6 वर्ष ) द्वारा अपने अपने गुल्लक में जमा की गई राशि का समर्पण कर राम मन्दिर निर्माण के यज्ञ में अपनी आहुति दी गई l इस अवसर पर अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के प्रान्त सह संगठन मंत्री रामनाथ कश्यप तथा छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मन्त्री केदार कश्यप, नारायणपुर के भाजपा प्रभारी भरत मटियारा, श्रीमती दीपा झा, अभिषेक झा सहित निधि समर्पण समिति के सदस्य सहित सभी धर्मप्रिय सम्बंधित क्षेत्र के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर श्रीमती झा ने कहा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निधि समर्पण संग्रह अभियान के तहत आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए उनकी ओर से सहयोग राशि रु. एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये समर्पित किया गया l उन्होंने सभी से आव्हान किया है की सभी मिलकर प्रभु श्रीराम मंदिर के निर्माण में अपना-अपना बहू-मूल्य योगदान करें। श्रीमती झा के ज्येष्ठ पुत्र आलोक कुमार झा ने बताया की पूज्य पिताजी स्व•श्री यतीन्द्र कुमार झा जी ने सदैव ही धार्मिक व सामाजिक कार्यो को आगे ले जाने के दिशा में कार्य किया है। पिताजी के आशीर्वाद से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को यह सहयोग राशि प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण कार्य हेतु समर्पित की गई है l