मृत महिला पोस्टमार्टम के पूर्व कोरोना टेस्ट मे कोरोना पॉजिटिव पाई, (आमगांव कोरोना विस्फोट होने से बचा)

0
116

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर

मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम आमगांव निवासी कलिबाई उम्र 50 वर्ष, पति सोनवा राम, महिला की मौत पानी मे डूबने से हुई थी, जिसे संजीवनी 108 की मदद से जिला हॉस्पिटल मे पोस्टमार्टम करने हेतु लाया गया, जिला हॉस्पिटल मे नियुक्त डॉ. स्मृति देवांगन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते संख्या को देखते हुए अपनी सूझबुझ से शव परिक्षण के पूर्व मृत महिला का कोरोना टेस्ट किया तो मृत महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गयी, यह जिला हॉस्पीटल का पहला मामला है जो मृत महिला का शव परिक्षण के पहले कोरोना टेस्ट किया गया और महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गयी!

कोरोना टेस्ट के बाद डॉ. स्मृति देवांगन और सहयोगी सुखदेव मंडावी ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप का ध्यान रखते हुए पीपीई किट पहन कर मृत महिला का शव परिक्षण किया l ऐसे मे आज जिला मुख्यालय के आमगांव मे कोरोना विस्फोट होने से बच गया अगर डॉ.स्मृति देवांगन के द्वारा कोरोना टेस्ट नहीं की होती तो ख़ुद भी कोरोना पॉजिटिव होती और इनके साथ गाँव मे मृत महिला के अंतिम संस्कार मे शामिल सभी ग्राम निवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गये होते l