केंद्र सरकार के द्वारा लगातार लिए जा रहे किसान विरोधी निर्णय के विरोध में कांग्रेस जनों द्वारा एक दिवसीय वर्चुअल धरना प्रदर्शन

0
229

केंद्र सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन
केंद्र सरकार के द्वारा लगातार लिए जा रहे किसान विरोधी निर्णय के विरोध में बालोद जिले के समस्त कांग्रेस जनों के द्वारा एक दिवसीय वर्चुअल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसका नेतृत्व दल्ली राजहरा में अशोक बांबेश्वर बालोद में चंद्रेश हिरवानी ,बालोद नगर में अनिल यादव , डौंडी में कोमेश कोराम गुंडरदेही में भोज राम साहू गुरुर में ओंकार महामल्ला डौंडीलोहारा में गोपाल प्रजापति देवरी में कोदूराम दिल्लीबार एवं अर्जुंदा में संतु राम पटेल के द्वारा किया जा रहा है जिसका मार्गदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर महामंत्री रतिराम कोसमा शंभू साहू दाऊद खान के द्वारा किया जा रहा है पूरे जिले भर के कांग्रेस जनों द्वारा यह वर्चुअल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि रासायनिक खाद के मूल्यों में जो वृद्धि की गई है उसे तत्काल वापस लिया जाए।

इस वर्चुअल धरना प्रदर्शन को विशेष रूप से डौंडीलोहारा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद तथा बालोद विधानसभा के विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा जी के देखरेख में यह धरना प्रदर्शन हो रहा है।