ग्राम पंचायत कुसुमकसा में नाले की पीचिंग कार्य का भूमिपूजन जनपद सदस्य संजय बैस ने किया

0
731

आज ग्राम पंचायत कुसुमकसा में 11 लाख की लागत से नाले की पीचिंग कार्य का भूमिपूजन जनपद सदस्य संजय बैस ने किया ग्रामीणों के बहुत पुरानी मांग थी कि नाले में पीचिंग नही होने से मिट्टी कटता जा रहा था और राहगीरों को समस्या होते जा रही थी नाले के पीचिंग के साथ साथ नाले का चौड़ीकरण का कार्य भी होगा और उसे सुंदर ढंग से सजा कर सौन्द्रीकर्ण भी होना है भूमिपूजन में सरपंच शिवराम सिन्द्रामे उप सरपंच दीपक यादव रहे ग्रामीणों को जनपद सदस्य संजय बैस ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभी हमारा देश

कोरेना जैसे भयंकर महामारी से गुजर रहे है इसे हम सभी अपनी सतर्कता से इस जंग को जितना है आप मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करते रहे और लोगो को टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित किये उन्होंने कहा कि ये गाँव हम सबका है इसे सवारने का नैतिक जिम्मेदारी भी हमारी है सरकार के द्वारा पास हुए काम को अपने घर का काम समझ कर गुणवक्ता पूर्वक और अच्छे से करना है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी हम से सीखे इस भूमिपूजन के अवसर पर इमरान खान लोकेश सिन्हा गंगाधर लेडिया हकीम खान पूरे ग्राम पंचायत के पंच के साथ गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png