बिजली विभाग के अधिकारी से नाराज हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के समर्थन में कांग्रेसियों द्वारा चक्काजाम किया

0
930

डौंडी – डौंडी ब्लाक में हाथियों के प्रकोप से 12 ग्रामीणों को अपने जीवन का खतरा हो गया है वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी एवं बदतमीजी के परिणाम स्वरूप कल शाम 6:00 बजे से डौंडी जिसमें कुआंगोंदी, ध्रुवाटोला, खुर्सिटीकुल, नरालगुडा, नर्राटोला, चिखली, लिम्हाटोला, कांडे, मगरदाह, मर्देल, किरो, मठेना आदि लगभग 30 गाँव में कल शाम से बिजली गुल रही जिसकी शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण बिजली ऑफिस पहुंचे थे पर बिजली विभाग के एई राधेश्याम करपाल द्वारा

ग्रामीणों के साथ बदसलूकी एवं अपनी जिम्मेदारी से हाथ खड़े कर दिए जबकि इन गावों के लोग हाथियों के कारण पहले से ही दहशत में है जिसकी जानकारी एई राधेश्याम करपाल को दी गई जिसके बावजूद एई राधेश्याम करपाल द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई और बत्तमीजी की गई जिसके कारण कल शाम से ही चक्काजाम कर दिया उनके समर्थन कांग्रेस के सभी बड़े नेता सामने आये और चक्काजाम में बैठ गए | जिसके फलस्वरूप मुख्य मार्ग में गाड़ियों के पहिये थमने शुरू हो गए | बारिश में भी ग्रामीण डटे रहे और चक्काजाम की स्थिति 3-4 किमी तक निर्मित हो गई है |

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्लीराजहरा अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी  के अध्यक्ष  कोमेश कोर्राम मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी जनपद उपाध्यक्ष पुनीत सेन विवेक मसीह नगरपालिका दल्लीराजहरा के पूर्व अध्यक्ष काशी निषाद जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष अतीक कुरेशी ने चक्का जाम कर दिया चक्का जाम रात्रि से सुबह तक नहीं हटाया जा सका है डौंडी लोहारा के अनुविभागीय दंडाधिकारी ऋषिकेश तिवारी भी मौके पर आंदोलनकर्ताओं को समझाने का प्रयास कर रहे हैं |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png