दल्लीराजहरा की महिला ने मंत्रालय में जान-पहचान बता युवक की पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर की धोखाधड़ी, पैसा वापसी के नाम पर आश्वासन

0
1925

दल्लीराजहरा – कविता साहू एवं यशवंत साहू, निवासी राजहरा द्वारा पुलिस में नौकरी लगा देने का झूठा आश्वासन देकर प्रार्थी सतीश साहू  से 2,70,000/- (दो लाख सत्तर हजार रूपये) लिया गया |

प्रार्थी सतीश साहू पिता कैलाश साहू, उम्र 29 वर्ष, वार्ड क्रमांक 20, गांधी चौक, दल्लीराजहरा, जिला बालोद (छ.ग.) का रहने वाला है तथा वर्तमान में कच्चे माईंस में कार्यरत् है । प्रार्थी की कविता साहू एवं यशवंत साहू से जान पहचान है । प्रार्थी की पत्नि रेशमा साहू एवं उनकी परिचित कविता साहू दोनों साथ में सरस्वती शिशु मंदिर दल्लीराजहरा में शिक्षिका थे। मेरी पत्नि रेशमा साहू एवं कविता साहू दोनों का अच्छा जान-पहचान है। वर्ष-2017-2018 में जिला पुलिस बल राजनांदगांव की भर्ती निकली थी भर्ती हेतु मैं तैयारी कर रहा था। इसी दौरान माह मई/2018 में कविता साहू ने मेरी पत्नि रेशमा साहू को कहा था कि उसका मंत्रालय में जान-पहचान है, जो मेरा पुलिस में नौकरी लगवा सकती है। उक्त संबंध में मेरी पत्नि रेशमा साहू ने मुझे बताई थी। माह मई/2018 में ही कविता साहू ने मेरी पत्नि को फोन कर पुन: बताई कि उसका मंत्रालय में जान-पहचान है, वह मेरा पुलिस में नौकरी लगवा सकती है, ऐसा कहकर उसने मुझे तथा मेरी पत्निश्रीमती रेशमा साहू को अपने घर बुलाई थी। तद्उपरांत मैं तथा मेरी पत्नि  रेशमा साहू दोनों साथ कविता के साहू के निवास स्थल पंडरदल्ली गये थे। कविता साहू के घर पहुंचने पर पूर्व से ही सुभाष चौक निवासी यशवंत साहू भी उपस्थित था। कविता साहू एवं यशवंत साहू दोनों ने हमें बताये कि उनका मंत्रालय में बहुत अच्छा जान-पहचान है जो मेरा पुलिस में नौकरी लगा सकते है। साथ उन्होंने हमें यह भी बताया कि नौकरी लगाने हेतु 350000/- (तीन लाख पचास हजार रूपये) लगेगा तथा शुरू में 270000/- (दो लाख सत्तर हजार रूपये) स्वयं के पास जल्द से जल्द जमा करना होगा। कविता साहू एवं यशवंत साहू के बातों से हम लोग राजी हो गये।  

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

चूंकि उस वक्त मेरे पास पैसा नहीं था तब मैंने अपने भाई प्रदीप साहू से 50000/- रूपये नगद, मामा सुभाष साहू से 50000/- रूपये नगद, साला वीरेन्द्र साहू से 100000/- रूपये नगर उधार मांगा था तथा मेरी पत्नि  के गहने बेचकर 50000/- रूपये एकत्र किया था तथा उस वक्त मेरे पास 20000/- रूपये नगर रखा हुआ था जिसे मिलाकर कुल 270000/- रूपये नगद होने पर बातचीत होने के करीबन 03-04 दिनों पश्चात माह जून/2018 में मैं तथा मेरी पत्नि रेशमा साहू एवं भाई प्रदीप साहू तथा साला वीरेन्द्र साहू सभी कविता साहू के घर गये थे जहां पूर्व से ही यशवंत साहू भी आया हुआ था। इस दौरान कविता साहू एवं यशवंत साहू दोनों ने मुझे कहा कि आप निश्चिंत होकर अपने फिजिकल की तैयारी करो बाकी हम लोग कर लेंगे,  ऐसा कहकर वे लोग हमसे रूपयों की मांग किये। तब मैंने अपनी पत्नि रेशमा साहू एवं भाई प्रदीप साहू तथा साला वीरेन्द्र साहू के समक्ष 270000/- रूपये नगद कविता साहू एवं यशवंत साहू को दिया था। रूपयों के लेन-देन के संबंध में कोई लिखा-पढ़ी नहीं हुआ है। कविता साहू से मेरा एवं मेरी पत्नि का अच्छा संबंध होने से हम लोगों ने उनकी बातों पर विश्वास करते हुए उन्हें उपरोक्त रकम दिये थे। किन्तु आज दिनांक तक उनके द्वारा मेरा नौकरी नहीं लगाया गया है और न ही उनके द्वारा मेरा पैसा वापस किया गया है। मेरे द्वारा अपना पैसा वापस मांगने पर वे लोग कहते है कि सामने से पैसा आयेगा, वहां भी पैसा फंसा हुआ है, दे देंगे, यही आश्वासन  दिया जा रहा है। कविता साहू एवं यशवंत साहू के विरूद्ध प्रार्थी द्वारा कानूनी कार्यवाही करने पुलिस थाना दल्लीराजहरा FIR दर्ज कराइ गई | पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कार्यवाही की जा रही है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png