आमचो सुघ्घर गार्डन के तहत आज शहर के दलपत सागर के पार्क को जनसहयोग से विशेष सफाई अभियान चलाया गया

0
278

आमचो सुघ्घर गार्डन के तहत आज शहर के दलपत सागर के पार्क को जनसहयोग से विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमे महापौर श्रीमती सफीरा साहू शामिल होकर पार्क मे श्रमदान कर योगदान दिया,साथ ही पार्क मे ग्रास कटिंग मशीन चलाकर संदेश दिया, वही पार्क परिसर मे पौधरोपण करने के साथ पार्क के दीवार पर पेटिंग कर गढबो नवा जगदलपुर का नारा चित्रित किया ,जिसमे एम आई सी सदस्य उदयनाथ जेम्स,विक्रम सिंह डांगी ,पार्षद सूर्या पानी मनोनीत पार्षद हरिश साहू ,आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ,कार्यपालन

अभियंता एके दत्ता ,युवोदय टीम व स्थानीय नागरिकों ,छोटे बच्चों के जनसहयोग से पूरे पार्क मे सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही दलपत साइर पार्क परिसर मे पौधरोपण किया गया ,साथ ही पार्क मे रंगोली डालकर अतिथि द्वारा स्वचछता का संदेश दिया गया महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने बताया आमचो सुघ्घुर गार्डन अभियान के तहत प्रति रविवार को शहर के पार्कों का चरणबद्ध रूप से सफाई अभियान व रखरखाव के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत कर शहर के पार्कों सफाई व मूलभूत विकास योजना प्रांरभ किया गया है जिसके तहत आज दलपत सागर तालाब पार्क का सफाई ,पौधरोपण,सभी के सहयोग से किया गया ,साथ ही पार्क के रखरखाव व अन्य व्यवस्था के संबंध मे आयुक्त से चर्चा किया गया ,इसी तरह आज छठवें रविवार को शहर के पार्को का प्रशासन, युवोदय, स्थानीय जनप्रतिनिधि, व जनसहयोग से सभी की सहभागिता सुनिश्चित करते पार्को के लिये अभियान चलाया जायेगा।साथ ही पार्को को उचित रखरखाव व आकर्षक बनाने का भी कार्य किया जायेगा।मूलभूत सुविधाओं को दूरस्त किया जायेगा ।

हमे गढबो नवा जगदलपुर की परिकल्पना को करना है ,जिसमे आप सभी का सहयोग से हम इस कल्पना को पूरा कर सकते है हम सभी को मिलकर हमारे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना है,आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने सुध्धुर गार्डन के विषय पर जानकारी दिया। इस अभियान का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है ।शहर की जनता इस अभियान से जुड रहे है वही इस अभियान के दौरान निगम के स्वचछता विभाग के हेमंत श्रीवास, ,सुशील कर्मा ,योगेश पांडे, भास्कर व अधिकारी, कर्मचारी व वार्डवासी उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg