सराफा व्यापारी पर लूट व गोलीकांड के मामले में एएसपी का बड़ा बयान…

0
113

जगदलपुर

विगत 13 दिन पूर्व वृन्दावन कॉलोनी मार्ग में हुए लूट और गोलीकांड मामले में जिले के एएसपी का बड़ा बयान आया है. गौरतलब हो कि यह घटना 18 जुलाई की रात तक़रीबन 8:35 बजे हुए थी जब संजय बाज़ार स्थित सराफा दुकान व्यापारी तिलोक चंद सिसोदिया अपने घर जा रहे थे तब 3 बाइक में सवार 6 लोगों ने नगदी व सोने को लूटने के बाद पिस्तौल से 3 गोलियाँ दाग दी थी. इससे तिलोक को हाथ व पैर में गंभीर चोट लगी थी. घटना के तुरंत बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया था. फ़िलहाल, तिलोक अपने घर पर हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

30 हज़ार इनाम राशि के बावजूद नहीं मिला सुराग

इस घटना के तुरंत बाद सकते में आई पुलिस विभाग ने आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी थी, जो आज पर्यंत जारी है. यही नहीं, बस्तर आईजी पी. सुन्दरराज ने आरोपियों की जानकारी देने वाले को 30 हज़ार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है. यही नहीं, पुलिस की ओर से आरोपियों की पतासाजी के लिए विशेष टीम गठित कर छानबीन की जा रही है.

पुलिस की सघन पड़ताल निरंतर जारी

अब तक पुलिस तक़रीबन 2 दर्जन से अधिक निगरानीशुदा बदमाशों से पूछताछ कर चुकी है. विभाग के आला-अधिकारियों के साथ निरंतर मामले को लेकर बैठकों का दौर जारी है. साइबर सेल की विशेष टीम भी मामले को जल्द सुलझाने की जद्दोजहत कर रही है. विशेष टीम गठित कर सीमावर्ती इलाकों में भेजा जा चुका है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और लाखों मोबाइल नंबरों की भी जांच हो रही है.

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

11 बड़ी लूट की वारदातें, आरोपी पकड़ से बाहर

  1. रेलवे स्टेशन के पास किराना दुकान से महिला के गले से सोने की चैन लूटने की घटना हुई.
  2. चांदनी चौक से महारानी अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स के गले से सोने की चैन लूटी गई.
  3. चांदनी चौक में ही ऑटो में बैठते वक्त बैग छीनकर दो युवक बाइक से फरार हो गए.
  4. अनुपमा टॉकीज रोड पर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के गले से सोने की चैन की लूट.
  5. आनंद लॉज के सामने से 5 लाख रुपए की लूट.
  6. धरमपुरा से एक महिला के गले से सोने की चैन दो युवकों ने लूट ली.
  7. महारानी स्कूल के सामने जैन मंदिर के पास लूट की घटना हुई.
  8. पीजी कॉलेज की शिक्षिका बैंक से 3 लाख रुपए लेकर निकली और बैग छीन दो युवक फरार हो गए.
  9. कोतवाली थाना से महज कुछ दूरी पर शहर के व्यापारी फिरोज खान की कार से 5 लाख की उठाईगिरी हुई.
  10. हाल ही में मोतीतालाब पारा से एक्टिवा की डिक्की से 5 लाख के जेवर पार करने की घटना हुई.
  11. कुछ दिन पहले ही वृंदावन कॉलोनी के एक सराफा व्यापारी से लूट के बाद गोली मार दी गई. 13 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक कोई सकरात्मक सुराग नहीं लगा है.
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

बाहरी व शहरी लिंक दोनों पर कर रहे हैं फोकस – एएसपी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा ने बताया कि इस घटना में शहरी लिंक के साथ ही साथ बाहरी कड़ियों को भी जोड़ा जा रहा है. एक बड़ा लिंक मिला है. आरोपियों का मुख्य उद्देश्य लूटना ही था, ऐसा प्रतीत होता है कि डर या अपने बचाव में फायरिंग कर दिया गया हो. आरोपी बहुत जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे.