विहिप बजरंगदल बस्तर संभाग द्वारा प्रस्तावित महाआन्दोलन पर रोक लगाने एवं धार्मिक व् सामाजिक सौहार्द्र बनाये रखने कलेक्टर को ज्ञापन

0
262

बस्तर में मसीही समाज को किया जा रहा बार बार अपमान एवं अशांति माहौल बनाने का कर रहे प्रयास जिसके खिलाफ छत्तीसगढ़ अंतर कलीसियाई युवा संघटन ने किया विरोध दिए ज्ञापन बस्तर जिलाधिकारी को – छ. ग. अंतर कलीसियाई युवा संघटन

सोशल मिडिया के माध्यम से बार बार मसीही समाज का नाम लेकर किया जा रहा अपमान, समाज का हो रहा मौलिक अधिकार का हनन आई.टी एक्ट के तहत हो कार्यवाही जिसके लिए युवा संघटन बस्तर जिलाधिकारी से मिल कार्यवाही हेतु दिए ज्ञापन – छ. ग. अंतर कलीसियाई युवा संघटन

पुरे मामले में छत्तीसगढ़ अंतर कलीसियाई युवा संघटन के पदाधिकारी बस्तर जिलाधिकारी से मिल बस्तर में हो रहे मसीही समाज के अधिकारों का हनन पर किये चर्चा एवं दिए ज्ञापन !

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

वि.हि.प बजरंगदल बस्तर संभाग द्वारा स्थान मां दंतेश्वरी मंदिर जगदलपुर के सामने स्थित मैदान में 03 August 2021 को महाआंदोलन का आयोजन करने हेतु प्रस्तावित किया गया है, उक्ताशय के संबंध में एक पंपलेट एवं लिखित ज्ञापन सोशल मीडिया में वायरल हो रही है । पंपलेट एवं लिखित मैसेज में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। ज्ञात हो कि इस प्रकार का आंदोलन बस्तर जैसे शांत क्षेत्र में धार्मिक व सामाजिक भाईचारा- सौहार्द को बिगाड़ने एवं सर्व समाज के मध्य स्थापित आपसी प्रेम को खंडित करने का प्रयास है। यदि यह महाआंदोलन का प्रस्तावित आयोजन संपन्न हो जाता है ! तो निश्चित रूप से एक समाज विशेष को धार्मिक उत्पीड़न से गुजरना पड़ेगा और जन धन की हानि, कानून व्यवस्था/ शांति भंग होने की पूर्ण आशंका है। उक्त पंपलेट एवं लिखित मैसेज में एक समाज विशेष/ ईसाई समाज को अपमानित करने एवं प्रताड़ित करने हेतु आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया गया है। एवं अनावश्यक तथा झूठा आरोप लगाते हुए बदनाम करने का षड्यंत्र रचा गया है। अतः आपसे निवेदन है कि इस आपत्तिजनक महा आंदोलन के आयोजन पर रोक लगाते हुए आयोजनकर्ता को इस प्रकार का धार्मिक एवं सामाजिक भाईचारा एवं सौहार्द को खंडित कर अशांति व समाज के मध्य दुश्मनी फैलाने एवं सोशल मीडिया में इस प्रकार की आपत्तिजनक पंपलेट मैसेजेस एवं आक्षेप का कार्य करने के संबंध में आई.टी. एक्ट के तहत दंडात्मक कार्रवाई करते हुए उपरोक्त प्रस्तावित महा आंदोलन पर रोक लगाने की कृपा हो।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

जिसमे मुख्यरूप से उपस्थित :- नीरज गौड़, जेवियर जॉन, नरेंद्र भवानी, बेनी फर्नाडीस, अधिवक्ता सोन सिंह झाली, अधिवक्ता संदीप डेनियल, अधिवक्ता प्रदीप सिंह, सिद्धार्त भद्रसेन, अजय सिंह, विलसन नाग, अन्य उपस्थित रहे