- आरोपियों के कब्जे से कुल 73 पौवा शोले देशी प्लेन शराब, 4 पौवा देशी मसाला एवं एक स्कूटी को किया गया जप्त ।
- अवैध शराब बिक्री पर होगी लगातार कार्यवाही ।
पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ0 चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजहरा सुनील तिर्की के नेतृत्व में अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा स्टाफ द्वारा दिनांक 09.01.2025 को मुखबीर की सूचना पर रेल्वे पावर स्टेशन के पास रेल्वे मैदान राजहरा रोड सामने दो व्यक्ति को अधिक मात्रा में शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकडा गया । आरोपियों के विरूद्ध धारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया । जिसमें
प्रकरण 01. आरोपी प्रकाश उर्फ पप्पू सौनक पिता स्व बंशीलाल सौनक जाति महार उम्र 38 वर्ष साकिन आशा टाकिज के सामने राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद छ0ग0 के कब्जे से 01. सफेद प्लास्टिक बोरी मे भर कर रखे 10 पौवा शोले प्लेन देशी मदीरा प्रत्येक पौवा मे 180 एमएल शराब भरी हुई रेपर लगा हुआ है किमती 900 रू, 02. एक मोटर सायकल टीवीएस जुपीटर सीजी 04 एल एम 7947 के डिग्गी मे भर कर रखे 27 पौवा शोले प्लेन देशी मदीरा प्रत्येक पौवा मे 180 एमएल शराब भरी हुई किमती 2430 रू एवं 04 पौवा मसाला शराब प्रत्येक पौवा मे 180 एमएल शराब भरी हुई किमती 440 रू , 03. मोटर सायकल टीवीएस जुपीटर सीजी 04 एल एम 7947 मोटर सायकल किमती 80,000 रू जुमला किमती 83770 रू को जप्त कर आरोपी को गिर0 किया गया ।
प्रकरण 02 . आरोपी नरसिंग साहू पिता स्व कुंजीलाल साहू उम्र 63 वर्ष साकिन वार्ड क्र 25 कसाई मोहल्ला राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद छ0ग0 के कब्जे से एक भूरा आसमानी रंग के कपडे के थैला मे 36 पौवा शोले प्लेन देशी मदीरा प्रत्येक पौवा मे 180ml शराब भरी हुई कुल 6480 बल्क लीटर किमती 3240 रू एवं नगदी बिक्री रकम 480 रू कुल जुमला 3720 रू को जप्त कर आरोपी को गिर0 किया गया ।
आरोपियों के विरूध्द थाना राजहरा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है थाना प्रभारी दल्लीराजहरा द्वारा अवैध जुआ, सट्टा व शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही किया जा रहा है ।