सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर
जिले में कोरोना रोकथाम और जन जागरूकता हेतु जिले में बीते दिनों यूनिसेफ, मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स, साथी समाजसेवी संस्था, करूणा फाउंडेशन तथा जिला प्रशासन नारायणपुर के संयुक्त तत्वाधान में प्रारंभ किये गये रोको अउ टोको अभियान का आज समापन हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने संबोधित करते हुए कहा संस्था द्वारा संचालित इस अभियान से जिले में मास्क पहनना, सामाजिक दूरी छह फीट रखना, साबुन से हाथ धोना और भीड़-भाड़ वाली जगह से बचने के लिए जागरूक निर्मित हुई है, जो की सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर जिला प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता होगी, तो जिला प्रशासन हर संभव मदद करने को तैयार है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री यू.उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर विशेष रूप से उपस्थित थे।
बता दें कि यूनिसेफ, मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स, जिला प्रशासन नारायणपुर एवं साथी संस्था करुणा फाउंडेशन संस्था नारायणपुर के संयुक्त तत्वाधान में अभियान की शुरूआत 5 जुलाई को हुई थी। अभ्यिान के तहत् प्रचार वाहन द्वारा आसपास के गांवों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाया, मास्क पहनना, सामाजिक दूरी रखना, साबुन से बार-बार हाथ धोना और भीड़-भाड़ वाली जगह से बचने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही कोरोना वायरस के लक्षण दिखायी देने पर तत्काल जांच करवाने और अपने आप को अन्य लोगों से अलग करने की समझाईश दी गयी। रोको अउ टोको अभियान के तहत् 18 वर्श से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगवाने के लिए भी प्रेरित किया गया और लोगों को बताया गया कि टीका लगाने से किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। कोरोना वायरस का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। जिले में जिला अस्पताल सहित मुख्य स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। जहां लोग अपने साथ आधार कार्ड, मतदाता परिचय, लायसेंस, पेनकार्ड आदि लेकर निःशुल्क टीकाकरण का लाभ उठा सकते हैं। रोको अउ टोको अभियान के समापन अवसर पर साथी समाजसेवी संस्था के प्रतिनिधि करूणा फाउंडेशन के प्रतिनिधि व सदस्य उपस्थित थे।