खैरगुड़ा के ग्रामीण कीचड़ से सने सड़कों पर चलने को विवश

0
286

बस्तर। ग्राम पंचायत मधोता 02 खैरगुड़ा पारा का यह सड़क पहले मुरमी करण था कुछ माह पूर्व बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल जी ने सी सी सड़क स्वीकृत होने पर भूमि पूजन किया था। पंचायत के द्वारा जेसीबी मशीन चलाकर मुरूम को खोदा गया पिछले दिनों हुई बारिश के कारण मुख्य मार्ग पर कीचड़़ व जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। आलम यह है कि ग्रामीण कीचड़ से ही होकर आवागमन करने को विवश हैं। उक्त स्थल पर जल निकासी की व्यवस्था न होने से पूर्व में ही स्थिति दयनीय बनी हुई थी।

दरअसल ग्राम पंचायत मधोता 02 खैरगुड़ा में जल निकासी की व्यवस्था नहीं की है। इस कारण गांव के मुख्य मार्ग पर वाहनों के आवागमन के कारण गड्ढा बन गया है। इससे मार्ग पर बने गड्ढों में हमेशा पानी एकत्र रहता है। पिछले दिनों हुई बारिश से स्थिति और भी दयनीय हो गई। स्थिति यह है कि मार्ग पूरी तरह से जलमग्न कीचड़ से सन्ना है। वहीं मार्ग पर कीचड़ व फिसलन के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। घरों का गंदा व बारिश का पानी मार्ग पर एकत्र होने से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था व सीसी सड़क के लिए संबंधित पंचायत से कई बार शिकायत की गई लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। वहीं मार्ग पर बने गड्ढ़ों में हमेशा पानी एकत्र रहने के कारण वाहन सवारों को भी काफी परेशानी होती है। वाहन सवारों को गड्ढों का अंदाजा नहीं चल पाता है। ऐसे में वे अक्सर गिरकर चोटिल होते रहते हैं।ग्रामीणों ने कहा कि शीघ्र समस्या का समाधान कराया जाए।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg