बस्तर संभाग के प्रशिक्षण गौ सेवकों ने अपनी मांगो को लेकर प्रभारी मंत्री मा. कवासी लखमा जी से मिलकर अपनी समस्या को बताया कहा की 20 वर्षो से प्रशिक्षण कर छतीसगढ़ में निशुल्क सेवा दे रहे है मगर शासन उन्हें कुछ भी नहीं दिया जा रहा है शासकीय पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण, टैग लगाना, सर्वे, पशु गणना बधिया करण कृत्रिम गर्भधान र्आदि विभाग के सभी काम हमारे द्वारा किया जाता लेकिन हमारे साथ सौतेला ब्योहार क्यों किसान कहता है शासन से दवाई मिलता है तुम लोग सरकारी हो कह कर पैसा नहीं देता इधर शासन गौ सेवकों एवं पशु मित्रो प्राइवेट कृत्रिम गर्भधान कार्यकर्ताओ के लिए फंड नहीं है कहता है सभी संभाग के कार्यकर्त्ताओ ने बस्तर संभाग के प्रभारी मंत्री को अपनी समस्याओ से अवगत कराया मंत्रीजी ने पशुपालन मंत्री से चर्चा कर गौ सेवकों एवं प्राइवेट कृत्रिम गर्भधान कार्यकर्ताओ को कलेक्टर दर पर विभाग में नियुक्ति हेतु विभागीय मंत्री से चर्चा करने की बात कही है |