दल्लीराजहरा के भाजपा नेताओं पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए FIR के विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर एवं एएसपी को सौंपा ज्ञापन

0
885

बालोद – भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं पर दुर्भावनावश एफ.आई.आर कराने वाले काग्रेस पाटी के कार्यकर्ताओं पर शासन के नियमों का पालन न करने पर उचित कार्यवाही किये जाने कलेक्टर महोदय जन्मेजय महोबे एवं एडिशनल एस पी पोर्ते जी को ज्ञापन सौंपा गया |
विदित हो कि 03 जुलाई 2020 को भाजपा मण्डल दल्ली राजहरा द्वारा काग्रेस सरकार की नीतियों के विरूद्ध पुतला दहन का कार्यकम रखा गया था। जिसमें उपस्थित भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने शासन के नियमों का पालन करते हुए सोसल डिस्टेन्सिंग बनाते हुए एवं मास्क लगा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस कार्यक्रम में शामिल 15 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दल्ली राजहरा काग्रेस कमेटी द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज कराया गया है। जबकि भाजपा के ये सभी 15 कार्यकर्ताओं द्वारा किसी प्रकार के नियमों का उल्लंघन नहीं किया गया था। इस कार्यक्रम में रमेश गुज्जर का भी नाम दर्ज कराया गया है, जबकि वह इसदिन दल्ली राजहरा में नहीं था, वह अपने माता के उपचार के लिए दल्ली राजहरा से बाहर था।


जबकि विगत दिनों 21 जून 2020 को महाराष्ट्र मंडल भवन में दल्लीराजहरा नगर काग्रेस कमेटी के सदस्यों की एक बैठक हुई थी, जिसमें लगभग 200-300 काग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। उस दौरान पूरे शहर में धारा 144 लागू था और इनके द्वारा लॉकडासन, एवं सोसल डिस्टेन्सिग के नियमों का खुला उल्लंघन किया गया एवं ये लोग मास्क भी नहीं लगाये थे। इसी प्रकार 25 जून 2020 को जैन भवन चौक में केन्द्र सरकार के विरोध में शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन, प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी एवं अपशब्दों को प्रयोग इनके द्वारा किया गया था, और इनके द्वारा लॉकबालन, एवं सोसल डिस्टेन्सिंग के नियमों का खुला उल्लंघन किया गया है। एवं ये लोग मारक भी नहीं लगाये थे। इन लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। जबकि इन लोगों में ही नियम कानून का खुला उल्लंघन किये थे।


अतः आपसे अनुरोध है कि दल्ली राजहरा नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं जो उक्त प्रदर्शन लॉक डाउन के दौरान बिना Social Distancing के धारा 144 IPC के तहत उल्लंघन किये है उन पर सख्त कार्यवाही की जाये, जो उक्त मीटिंग व विरोध प्रदर्शन के दौरान उपस्थित थे। साथ ही जिन 15 भाजपा कार्यकर्ताओं के विरूद्ध जो रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. उसी इसी स्तर पर खात्मा कराने का कष्ट करें।
ज्ञापन देते समय कृष्णकांत पवार जिला अध्यक्ष सुदेश सिंह गोविंद वाधवानी राकेश द्विवेदी बॉबी छतवाल नागेंद्र चौधरी रमेश गुर्जर आदि उपस्थित थे