बजट में व सस्ते में प्लाट लेकर घर बनाने का सपना हो रहा है चकनाचूर। गुंडरदेही तहसील सहित बालोद जिले में अवैध प्लाटिंग का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। गुंडरदेही स्थित पेट्रोल पंप के आगे पीछे लगातार अवैध प्लाटिंग चल रहा। प्लाट खरीद कर जिन्होंने घर बना लिया आज तक डायवर्शन नहीं हो पाया है लोग अब भी बिजली सड़क पानी के लिए तरस रहे हैं ।अपनी जमा पूंजी लगाकर घर बनाने का सपना संजोए लोगो को डायवर्शन नही होने के चलते हताश और निराश बैठे हैं । नगर निवेश के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गैर कॉलोनाइजर लाइसेंस धारी व्यक्ति से खरीदे गए प्लाट अवैध प्लाटिंग की श्रेणी में आएंगे और इनमें डायवर्शन नहीं होगा जिसके चलते बैंक से लोन नहीं हो पाएगा।