दल्लीराजहरा में राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

0
934

दल्लीराजहरा – बालोद जिला फुटबाल संघ तथा राजहरा माइंस राजहरा के तत्वावधान में स्थानीय जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, राजहरा में प्रथम राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्री जी.सी.वर्मा महाप्रबंधक (एम.एण्ड एस.) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर, विशिष्ट अतिथितियों में श्री एन.के मण्डल महाप्रबंधक, श्री रमेश बेहरा, श्री सत्येन्द्र कुमार उपमहाप्रबंधक, श्री के.के.साहू वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) डॉ. शैवाल जाना, इंचार्ज शहीद अस्पताल, डॉ. अशोक ठाकुर संचालक ज्योति हास्पिटल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री श्रीमती शिरोमणी माथुर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष

श्रीमती पुरोवी वर्मा, युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री प्रशांत बोकड़े, नगर पालिका के पार्षदगण तथा सैकड़ों की संख्या में राजहरा के नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यकम के शुभारम्भ में सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागित किया गया। उद्घाटक में नगर पालिका अध्यक्ष ने कई वर्षों बाद राजहरा में फुटबाल मैच आयोजित करने के लिए बालोद जिला फुटबाल संघ तथा राजहरा माइंस फुटबाल संघ के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को बधाई दिये तथा आगामी समय में इसी मैदान में अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित कराने की बात कही। महाप्रबंधक श्री जी.सी. वर्मा ने देश में व नगर में फुटबाल के इतिहास की जानकारी दी तथा सम्पूर्ण संघ को प्रतियोगिता आयोजित करने एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएँ दी।

राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता दिनांक 05 फरवरी से लेकर दिनांक 14 फरवरी 2021 तक चलेगा अंतिम दिन 14 फरवरी को महिला फुटबाल का शो मैच होगा। प्रतियोगिता का आरम्भिक मैच बचेली विरूद्व कल्याण कॉलेज भिलाई के मध्य खेला गया। इस मैच में बचेली 3-1 से विजयी रही।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

स्वागत उद्बोधन श्री राजेन्द्र बेहरा, आयोजन समिति के अध्यक्ष ने दिया कार्यकम का संचालन शैलेन्द्र व्यास ने किया।

इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

राजहरा माइंस राजहरा

कल्याण कॉलेज भिलाई

एन.एफ.सी. बचेली

रामकृष्ण आश्रम नारायणपुर

डी.एफ.ए. रायपुर

अडानी एकाडमी अम्बिकापुर

रायपुर रेलवे

ईगल क्लब बिलासपुर

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

6 फरवरी को दो मैच खेला जायेगा

पहला डी.एफ.ए. रायपुर विरुद्ध रायपुर रेलवे के मध्य एवं दुसरा मैच ईगल क्लब बिलासपुर विरूद्व अडानी एकाडमी अम्बिकापुर के मध्य खेला जायेगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png