राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगत सिंह स्कूल में साफ सफाई अभियान चलाया गया

0
110

आज एनएसएस राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगत सिंह के एनएसएस के विद्यार्थियों के द्वारा सिविल लाइन वार्ड में साफ सफाई की गई ,कचरा उठाया गया, सड़क किनारे के सारे कचरे उठाए गए तथा लोगों को समझाइश भी दी गई कि कचरा यहां वहां ना फेके ।प्लास्टिक का उपयोग ना करें ,डस्टबिन में कचरा डालें तथा निगम के द्वारा कचरा गाड़ी आने पर उसमें सारे कचरो को फेंके ।शाला के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ पहली बार इस सेवा कार्य में अपनी भागीदारी दी ।शाला की प्राचार्य विनीता बेंजामिन ने बताया कि यह शुरुआत है आगे और भी बहुत से सेवा के कार्य एनएसएस के द्वारा किए जाने हैं। एनएसएस प्रभारी श्रीमती अंजू रावटे, उन्होंने बच्चों को पूरे समर्पण के साथ सेवा में जुटे रहने को कहा तथा अपने परिसर को, मोहल्ले को साफ सुथरा रखने के लिए प्रोत्साहित किया ।इस अवसर पर एनएसएस दल नायिका रिया कश्यप तथा चिराग साहू ,सिमरन ,सुनिधि ,नंदिनी, मयंक ,तौफीक ,हेमलाल तथा सभी विद्यार्थीयों ने भाग लिया। शाला के अनिल शुक्ला व्याख्याता ,चंद्र प्रकाश देवांगन ,सतपाल शर्मा, अभी राम पटेल, नीतू शर्मा ,सुजाता राणा ने विद्यार्थियों के साथ सफाई करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा सेवा कार्य हेतु प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने प्रण किया की अपने मोहल्ले को साफ रखेंगे । एनएसएस के द्वारा पथरागुडा एवं सिविल लाइन वार्ड को गोद लिया गया है ।इस अवसर पर श्री हेमंत का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।