संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने एक करोड़ छ: लाख रुपए से अधिक के ग्रामीण सड़कों के डामरीकरण कार्य का भूमि-पूजन किया

0
106

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में एक करोड़ छ: लाख चालीस हजार रुपए के ग्रामीण सड़कों के डामरीकरण कार्य का भूमि-पूजन किया |

आज जिन सड़कों का भूमिपूजन किया गया उनमें कस्तूरी पंचायत भवन से नगरनार मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क का डामरीकरण कार्य एक किलोमीटर लागत 19 लाख ,चोकावाडा स्कूल से राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली सड़क का डामरीकरण कार्य 2.55 किलोमीटर लागत 20.96 हजार , राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से आमागुडा,बम्हनी ,जीरागांव सड़क के डामरीकरण कार्य का भूमि-पूजन 3.35 किलोमीटर लागत 27.44 लाख,बाबू सेमरा कुरंदी मार्ग का डामरीकरण कार्य 3 किलोमीटर लागत 39 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया गया |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत के ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं नवीकरण किया जा रहा है पहले जहां शहरी क्षेत्रों के सड़कें ही चमचमाती थी अब हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर ग्रामीण सड़कों को भी नवीनीकरण किया जा रहा है |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ संभागीय सरपंच संघ अध्यक्ष लेखन बघेल जी, ब्लॉक् कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र साहनी जनपद सदस्य श्री मती इंदिरा राव, सरपंच कस्तूरी राजेंद्र बघेल, चोकावड़ा सरपंच बैद नाथ नाग, बम्हनी सरपंच यशोदा साहनी, आमागुड़ा सरपंच भगत राम, कुम्हली सरपंच सुखदेव बागड़े, जिला महामंत्री हेमू उपाध्याय, इंटक प्रदेश महासचिव विजय सिंह, जलंधर नाग, घनश्याम महापात्र, लक्षमण सेठिया, विजय विसाई, सियाराम नाग, धनुर्जय दास, रामेस्वर बिसाई, सूर्य नारायण राव,बूटा सिंह पुजारी, रिचर्डसन जी, देवीसिंह, विजय दास, सम्पत मसीह, नीलाम्बर सेठिया, लेखन राउंड, पनवती कश्यप, कुंती भोयर, सोनाधर निषाद, बालेस्वरी ठाकुर, महगू मौर्य, महादेव भवानी, डमरू धर, उदय गोयल बुचु राम, हरिनाथ, समदू बघेल, राधमनि, भगवान, सुदर,E.मोहन राव सोनी, जी इंजी. परवेज खान, देवांगन जी, s d o राहुल चंद्राकर, ठेकेदार दीप भदौरिया एवं अन्य कॉंग्रेसी कार्यकर्त्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे |