20 वर्षो से अलग-अलग मामलों में फरार स्थायी वांरटी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
145

जगदलपुर।सिटी कोतवाली जगदलपुर में विगत 20 वर्षो से लगातार अलग-अलग मामलों के फरार स्थायी वारंटी को पता तलाश कर, गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता हासिल हुई है। ज्ञात हो कि थाना कोतवाली में माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायालय जगदलपुर के प्रकरण क्रमांक-63/98, धारा 458,307,34 भादवि0 एवं माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जगदलपुर के प्रकरण में धारा 357,380 भादवि एवं प्रकरण क्रमांक-363/10 धारा 5,7 विस्फोटक अधिनिमय में माननीय न्यायालय से जारी आरोपी स्थायी वारंटी नीलम पिता डोमू उम्र 50 साल निवासी ईतवारी बाजार जगदलपुर जो घटना कारित कर लगातार फरार था। मुखबीर सूचना मिला कि आरोपी ओडिशा कोकड़ागुड़ा थाना बोरीगुमा क्षेत्र में निवास कर रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा एवं अति पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु तुरंत टीम ओडिशा रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपी की पता साजी कर, घेराबंदी कर पकड़ा गया है। जिनसे पुछताछ व तस्दीक करने पर अपना नाम नीलम पिता डोमू निवासी ईतवारी बाजार जगदलपुर का होना बताया। जिसे माननीय न्यायालय में विधिवत् तीन स्थायी वारंटी मय आरोपी के पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:
निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक आरक्षक भुपेन्द्र नेताम।