दल्लीराजहरा में आयु संवाद एवं अमृत महोत्सव के अवसर पर बस स्टैंड के पास राजहरा पैथोलॉजी के बाजु में आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा शिविर लगाया गया जिसमे गर्भवती माताओं तथा धात्री माताओं को आयुर्वैदिक औषधियों की जानकारी दी इसके साथ ही वात, बवासीर, दमा एवं चर्मरोग आदि समस्याओं में आयुर्वेदिक चिकित्सा किस प्रकार उपयोगी है उसकी जानकारी दी गई | कच्ची जड़ीबूटियों के बारे में बताया गया एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु जानकारी दी गई |
आयुष संवाद कार्यक्रम आयुष मंत्रालय के तहत अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली द्वारा आयोजित “आयु संवाद” अभियान (मेरा स्वास्थ्य, मेरी जिम्मेदारी) आयुर्वेद और कोविद 19 महामारी पर जागरूकता फैलाने के लिए सबसे बड़े जन जागरूकता अभियान कार्यक्रमों में से एक है। देश भर के आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा देश के लोगों के लिए 5 लाख से अधिक व्याख्यान एवं शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी तरह आजादी का अमृत महोत्सव इस साल 12 मार्च को महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम से 15 अगस्त, 2022 को देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक 75 सप्ताह की उलटी गिनती के साथ शुरू किया गया था। तब से, जम्मू-कश्मीर से लेकर पुडुचेरी और गुजरात से लेकर पूर्वोत्तर तक पूरे देश में अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
आयु संवाद एवं अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयुर्वेद का प्रचार प्रसार किया गया | दल्लीराजहरा में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ कामना पाठक, अरुणा डोंगरदिवे, नर्सिंग सिस्टर, हरिशंकर परसाई, बी. एल. बोरकर, फार्मसिस्ट कमलेश्वर उपस्थित थे |