Breaking प्रदेश में अब लॉकडाउन पर निर्णय कलेक्टर लेंगे, कितने दिनों का होगा और कब से लग सकता है लॉकडाउन

0
1143

रायपुर – प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री निवास में मंत्रिमंडल की बैठक हुई. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज शाम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति, रोकथाम और बचाव के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आवश्यक होने पर जिला कलेक्टरों को अपने जिले में कम से कम तीन दिन की पूर्व सूचना देकर लॉक डाउन लगाने के लिए अधिकृत किया है। यह लॉक डाउन कम से कम सात दिनों का होगा। 21 जुलाई के बाद प्रदेश में जिन जगहों पर कोरोना के मामले ज्यादा हैं| इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया. सभी जिले के कलेक्टरों को लॉकडाउन के लिए अधिकृत किया गया है. वो चाहे तो लगाएं या न लगाएं. ग्रामीण इलाकों में विशेष परिस्थिति में ही लॉकडाउन रहेगा.

इस दौरान दैनिक जरूरत की वस्तुएं की सुचारू आपूर्ति और आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। रायपुर के बीरगांव क्षेत्र में शत प्रतिशत टेस्टिंग के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग को दिए गए है।

कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर अब होगा जुर्माना

  • सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं- ₹100
  • होम क्वारेंटाईन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन- ₹1000
  • सार्वजनिक स्थलों पर थूकना- ₹100
  • फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन- ₹200