एनएमडीसी, बचेली ने जीता सीआईआई राष्ट्रीय एचआर उत्कृष्टता पुरस्कार

0
25

जगदलपुर बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स ने मुंबई में आयोजित 14वें सीआईआई राष्ट्रीय एचआर उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह 2023-24 में “स्ट्रॉन्ग कमिटमेंट टू एचआर एक्सिलेंस” पुरस्कार प्राप्त किया।

 

बीआईओएम, बचेली कॉम्प्लेक्स की ओर से यह पुरस्कार बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक बी वेंकटेश्वरलु एवं महाप्रबंधक (कार्मिक) धर्मेन्द्र आचार्य ने ग्रहण किया। इस उपलब्धि ने मानव संसाधन उत्कृष्टता के प्रति एनएमडीसी बचेली की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया है।