बालोद:-तहसील साहू संघ बालोद की दिनांक 24 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को आहूत की गई बैठक में सर्वसम्मति से लिए निर्णय अनुसार दीपावली के पूर्व स्वच्छता तिहार मनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
जिला मुख्यालय बालोद के स्थानीय साहू सदन मरार पारा बालोद में आयोजित की गई तहसील साहू संघ बालोद एवं न्याय प्रकोष्ठ के संयुक्त बैठक में लिए गए विभिन्न निर्णयों के साथ यह निर्णय लिया गया था कि दीपावली त्यौहार के पूर्व स्वच्छता का संदेश देने आज दिनांक 31 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को समस्त ग्रामीण साहू समाज के द्वारा ग्राम के मुख्य चौक चौराहा में सफाई अभियान के साथ स्वच्छता तिहार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज के समस्त युवा महिला एवं कर्मचारियों के द्वारा स्वच्छता अभियान मां कर्मा की पूजा आरती पश्चात स्वच्छता संदेश नारा
साहू समाज का संदेश ।
स्वच्छ हो गांव अउ देश ।।
का उद्घोष करते हुए जुलूस के शक्ल में गली का भ्रमण किया गया सामाजिक सद्भावना को प्रदर्शित करते हुए तहसील साहू संघ बालोद के निर्देशानुसार समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में तहसील अंतर्गत समस्त लगभग 90 ग्राम में शत प्रतिशत स्वच्छता तिहार लक्ष्य की प्राप्ति के साथ आज 31 अक्टूबर 2021 की स्वच्छता अभियान चलाकर समाज के सामने एक मिसाल कायम किया ।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष कृष्णा साहू ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी दिवस में महिला एवं युवा सम्मेलन का आयोजन कर सम्मेलन में विभिन्न खेलकूद एवं स्कूली छात्र छात्राओं के हितार्थ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जो ग्रामीण स्तर से चयनित को परिक्षेत्रीय स्तर में और परिक्षेत्र स्तर से चयनित प्रतिभागी तहसील स्तर में उक्त सम्मेलन के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे।
उक्त बैठक में लिया गया निर्णयानुसार तहसील अध्यक्ष कृष्णा साहू सचिव मदन साहू कोषाध्यक्ष तुकेश हिरवानी सहसचिव राधेलाल गुरुपंच संयोजक न्याय प्रकोष्ठ रोहित अठनागर सह संयोजक द्रोणाचार्य साहू प्रचार सचिव त्रिलोचन साहू रघुनंदन गंगबोईर संयोजक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ, तोमन साहू युवा प्रकोष्ठ जयंत साहू जागेश्वरी साहू सरोज साहू उर्मिला साहू , रामेश्वरी साहू परिक्षेत्र नगर साहू समाज अध्यक्ष रिछेद मोहन कलिहारी बालोद ग्रामीण परिक्षेत्र अध्यक्ष हिमाचल साहू, मंगलतरई परीक्षेत्र अध्यक्ष योगेंद्र साहू लाटाबोड परिक्षेत्र अध्यक्ष मुकेश साहू करहीभदर परिक्षेत्र अध्यक्ष झलमला परीक्षेत्र अध्यक्ष मदन लाल साहू उपाध्यक्ष कुंज लाल साहू सचिव गंगाधर साहू चारवाही परिक्षेत्र अध्यक्ष गिरधारी लाल साहू उपाध्यक्ष आसाराम साहू दिनेश्वर साहू नारायण साहू आदि ने अपनी महती सहभागिता के साथ स्वच्छता तिहार कार्यक्रम आयोजन की ।
तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ द्वारा बैठक आहूत की गई अनुसार तहसील युवा प्रकोष्ठ द्वारा क्षेत्र के सभी ग्रामो मे जाकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का लिए निर्णय हेतु क्षेत्र स्तर पर प्रभारी गन नियुक्त किए गए थे।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रभारी चारवाही परिक्षेत्र पार्था साहू, करहीभदर परिक्षेत्र बिरेन्द्र साहू, लाटाबोड़ परिक्षेत्र धर्मेन्द्र साहू, झलमला परिक्षेत्र जंयत साहू, बालोद नगर परिक्षेत्र दिलेश्वर साहू, कोहगाटोला परिक्षेत्र घुरउ राम साहू, मंगलतराई परिक्षेत्र संजय साहू,
बालोद ग्रामीण तोमन साहू |
आज के स्वच्छता तिहार में प्रमुख रूप से उपस्थित हुए कृष्णा राम साहू जी तहसील अध्यक्ष बालोद तोमन साहू संयोजक युवा प्रकोष्ठ बालोद दिलेश्वर साहू बालोद नगर जंयत साहू बिरेन्द्र साहू चित्रसेन साहू पार्थ साहू धर्मेंद्र साहू देवमंद साहू मोहनीश साहू संजय साहू देवेंद्र साहू हरीश चंद्र साहू रवि साहू यशवंत साहू हेमंत साहू रवि साहू आदि उपस्थित रहे