तालाब मे मिले शव के अंधे कत्ल का खुलासा, पत्नी अपने भाई और बेटे के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम, पैतृक जमीन के बटवारे को लेकर था विवाद

0
840
  • थाना सूरेगांव के ग्राम अहिवरन नवागांव के तालाब मे मिले शव के अंधे कत्ल का खुलासा।
  • बालोद पुलिस द्वारा हत्या का अपराध दर्ज होने के 24 घंटो के भीतर हत्या के 03 आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
  • मृतक का पत्नी ,बेटा और साला नें मिलकर सुनियोजित तरीके से घटना को दिया अंजाम।

दिनांक 07.11.2021 को थाना सूरेगांव के ग्राम अहिबरन नवांगांव चुहरी तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर थाना सूरेगांव में मर्ग क्रमांक 30/2021 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच में लिया गया था। जांच उपरांत मृतक की पहचान तुलाराम साहू पिता बुधराम साहू उम्र 50 वर्ष पता ग्राम मुढ़िया थाना सूरेगांव के रूप में हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। हत्या की पुष्टि होने पर थाना सूरेगांव में अपराध क्रमांक 80/2021 ,धारा-302,201,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास व ग्राम मुढिया में कैम्प कर तकनीकी साक्ष्य एवं फोरेंसिक साक्ष्य की मदद ली गई। घटना के संबध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किया गया। जिसमें प्रकरण में 10 साल पूर्व पैतृक जमीन के बटवारे के संबध में मृतक का अपनी पत्नी से वाद- विवाद होता रहता था । मृतक तुलाराम अपने जमीन को अपने भाई बहन को दे दूंगा कहकर अपनी पत्नी से मारपीट, गाली गलौज करता रहता था। जिससे मृतक का छोटा बेटा युवराज साहू व साला गंगाधर साहू परेशान रहते थे। घटना दिनांक को मृतक का साला गंगाधर साहू और बेटा युवराज साहू ने बोलेरो गाडी में दिनांक 06.11.2021 के रात्रि 12ः30 बजे ग्राम मुढ़िया पहुॅंचकर घर के अंदर प्रवेष किया और मृतक तुलाराम साहू को उसकी पत्नी मानबाई साहू, उसका साला गंगाधर साहू और बेटा युवराज साहू ने एक राय होकर बबूल के डण्डे से प्राणघातक हमला किया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सबूत मिटाने के लिए गंगाधर साहू और युवराज साहू ने तुलाराम साहू के शव को बोलेरो गाड़ी में डालकर ग्राम अहिबरन नवांगांव चुहरी तालाब में फेक दिया। इसके बाद गंगाधर साहू और युवराज साहू दोनो ने तुलाराम साहू का खून लगा हुआ कबंल व मोबाईल को ग्राम शिकारी टोला में लाकर जला दिया। प्रकरण के 03 आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-coll.jpg

गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता-

  1. गंगाधर साहू पिता चिन्ताराम साहू उम्र 43 वर्ष पता- षिकारी टोला थाना सूरेगांव जिला बालोद (छ.ग.)
  2. युवराज साहू पिता तुलाराम साहू उम्र 19 वर्ष पता- मुढ़िया थाना सूरेगांव जिला बालोद (छ.ग.)
  3. मानबाई साहू पति तुलाराम साहू उम्र 46 वर्ष पता- मुढ़िया थाना सूरेगांव जिला बालोद (छ.ग.)

पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर. पोर्ते के निर्देशन मे तथा अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण एवं साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में हत्या के प्रकरण को सुलझाने व अज्ञात आरोपियों को पकड़ने हेतु थाना सूरेगांव व साइबर सेल की विशेष टीम तैयार किया गया था। प्रकरण में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurdiwali.jpg

उक्त प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर ,निरीक्षक कुमार गौरव साहू ,निरीक्षक श्री मनीष शर्मा, निरीक्षक भानुप्रताप साव, थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित तिवारी ,सउनि अजित महोबिया ,सउनि होल सिंह, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम ,प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक पूरन प्रसाद देंवागन, आरक्षक संदीप यादव , आरक्षक आकाष दुबे, आरक्षक राहुल मनहरे , आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक सुरेन्द्र कटरे, थलेष्वर सुधाकर , विकास साहू ,यषवंत देषमुख आरक्षक योगेष पटेल , विपिन गुप्ता , महिला आरक्षक रेमन महिलांग की सराहनीय भूमिका रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png