बस्तर जिले के सभी ब्लॉको में एकल शिक्षक व शिक्षक विहीन स्कूलों की गंभीर समस्या बनी हुई है, लगातार बस्तर की शिक्षा पर गंभीर संकट मंडरा रहा है। जहा पूरे बस्तर में 2700 से अधिक शिक्षको के रिक्त पद भर्ती बाकी, वही जगदलपुर जिला शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा व्यवस्था हेतु 1400 गेस्ट शिक्षक मांग की गई थी पर शिक्षा विभाग द्वारा मात्र 206 पद जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृत किया गया था,वही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा ,जिमेदारो के सह पर , गैर जरूरी संलग्निकारण ,अतिशेष शिक्षको पर, शिक्षा विभाग की मेहरबानी बनी हुई है।
वही मुक्ति मोर्चा मुख्य सयोजक/जनता कांग्रेस के अध्यक्ष नवीत चांद ने बताया कि अगर बस्तर के प्रत्येक स्कूलों में निर्धारित शिक्षक की व्यवस्था, गैर जरूरी संलग्निकरण, अतिशेष शिक्षक को संरक्षण बंद न होने पर ,बस्तर जिला शिक्षा विभाग कार्यलय घेराव करेगी।