बालोद – जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेरुद में धान की मिंजाई कर रहे किसान के थ्रेसर मशीन में अचानक आग लग जाने से आसपास में रखे खरही, पैरा एवं मिंजाई कर रखे 90 बोरी धान भी जलकर खाक हो गया है | धान खरही व पैरा में आग लगने की सुचना फायर ब्रिगेड व थाने में दी गई किन्तु उनके आने से पहले आग बेकाबू होकर फैल गई थी ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का भी प्रयास किया गया किन्तु किसान की खरही व धान की बोरी पर लगे आग को बुझाने में असफल रहे |

फायर ब्रिगेड पहुंचने के पश्चात् किसी तरह आग को फैलने से रोका गया जिससे आसपास के खेत खलिहान को कोई नुकसान नहीं हुआ | जिस समय थ्रेसर मशीन में आग लगी उस समय पास में ही रखे 2 पैरा के ढेर और 3 अलग अलग धान के खरही में आग फैलते देर नहीं लगी और मिंजाई कर रखे करीब 90 बोरी धान भी पूरी तरह जलकर खाक होने की बात सामने आई है | घटना की सुचना पाकर गुंडरदेही थाना प्रभारी व पुलिस की टीम मौके पर पहुँच जांच में लगी हुई है |


