कवर्धा – कवर्धा में शुक्रवार सुबह एक नवजात का शव जिला अस्पताल मेन गेट के सामने नाली में पड़ा हुआ मिला । प्राप्त जानकारी के अनुसार कुत्तों के भोंकने की आवाज सुनकर वहां पर दुकान लगाने वाले व्यक्ति एवं आसपास के लोगों ने नाले में झांककर देखा तो नवजात बच्चें का शव पड़ा हुआ था जिसे कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे थे इसकी सूचना पुलिस को दी । कुत्ते बच्चे के दाएं पैर सहित एक हिस्सा खा चुके थे इसके चलते उसके लिंग की पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पहुँच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
ASP मनीषा ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि शव लड़के का था या लड़की। अस्पताल के सामने शव पड़ा होने के चलते आशंका है कि किसी ने वहीं से फेंका होगा। इसमें भी हम दो एंगल में जांच कर रहे हैं कि बच्चा भ्रूण था कि नवजात। ये सब जांच के बाद ही क्लीयर हो पाएगा। अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों और गर्भवती महिलाओं के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।


