भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के की आवाहन पर जिला किसान मोर्चा बालोंद द्वारा जिला कलेक्टर बालोद को राज्यपाल के नाम् ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में प्रमुख मांगे
(1) शासन द्वारा धान खरीदी हेतु मात्र 2 माह दिसंबर और जनवरी की समय सीमा नियत की गई है। जिसमें गत 28 _29 दिसंबर और जनवरी के दूसरे सप्ताह में बेमौसम बारिश होने के कारण खरीदी प्रभावित हो गई है। जिसके कारण प्रदेश भर के लगभग एक तिहाई से ज्यादा किसान अभी तक अपनी उपज की बिक्री नहीं कर पाए हैं। चूंकि धान खरीदी हेतु समय बहुत कम (मात्र 9 दिन) बचा है ,ऐसी स्थिति में किसानों को धान बिक्री के लिए परेशान होना वाजिब है और उस से परेशान होकर किसान अपने धान को औने पौने दर पर विक्रय करने हेतु मजबूर हो रहे हैं। अतः किसानों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए आपसे अनुरोध है कि धान खरीदी की समय सीमा में एक माह की अतिरिक्त वृद्धि किए जाने हेतु सरकार को निर्देशित करने की कृपा करेंगे।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
(2) बेमौसम बारिश के कारण रबी फसलें यथा चना ,सरसों, लाख-लाखड़ी आदि का भारी नुकसान होने के कारण किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें व्याप्त हो गई है। अस्तु आग्रह है कि राज्य सरकार को आप निर्देशित करें कि भू राजस्व संहिता की धारा (6 – 4) के तहत राज्य सरकार प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए जाने की तत्काल घोषणा करे एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के क्षति का आंकलन करा कर मुआवजा दिलाने की कृपा करेंगे।
(3) चालू रबी फसल के लिए किसानों को यूरिया , डीएपी, पोटाश जैसे खाद के लिए भटकना पड़ रहा है अतः खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की कृपा करें।
(4) शासन द्वारा निर्धारित धान खरीदी नीति के अनुसार उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव समयावधि में नहीं हो रहा है। नियमानुसार बफर लिमिट से ज्यादा धान भंडारित होने पर 72 घंटे के अंदर परिवहन किए जाने की अनिवार्यता है ।किंतु उसका पालन वर्तमान सरकार द्वारा विगत प्रत्येक वर्षों में नहीं किया जा रहा है ।जिसके कारण भारी शोर्टेज आने से सहकारी समितियों की आर्थिक स्थिति दिन प्रति दिन कमजोर होती जा रही है ।अतः आग्रह है कि सरकार को धान खरीदी नीति के अनुसार धान का उठाव किए जाने हेतु निर्देशित करने की कृपा करेंगे।
अतः आपसे आग्रह है कि उपरोक्त सभी मांग 10 दिवस के अंदर पूर्ण करने हेतु राज्य सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें। अन्यथा भाजपा किसान मोर्चा पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी।
ज्ञापन सौंपने के उपरांत जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि कि राज्य सरकार किसानों के प्रति सजग नहीं है प्रदेश भर में हुए बेमौसम बारिश ओलावृष्टि से लाखों मेट्रिक टन धान उचित रखरखाव के अभाव में सड़ गया सोसाइटी से धान का सही समय पर उठाव नहीं होना राज्य सरकार की लापरवाही है । किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री पवन साहू ने कहा विगत वर्ष भी हजारों किसान धान बेचने से वंचित रहे इस वर्ष भी राज्य सरकार के किसान विरोधी नीति के कारण वंचित ना रहे इसके लिए किसान मोर्चा सड़क की लड़ाई लड़ने तैयार है। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष तोमन साहू ने कहा है कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान होने के बाद भी राज्य सरकार धान को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया लाखों मेट्रिक टन धान खुले मे रखा रहा और सड गया यह अन्नदाता का घोर अपमान है बेमौसम बारिश के चलते प्रदेश भर में धान खरीदी बंद रहा धान खरीदी का मियाद 30 जनवरी को पूरा हो जाएगा जिससे सभी पंजीकृत किसानों का धान बेच पाना असंभव सा है भाजपा किसान मोर्चा द्वारा धान खरीदी का तिथि बढ़ाने एवं अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों अति शीघ्र मुआवजा व अन्य समस्याओं निराकारण की मांग की गई है |
10 दिवस के अंदर मांग पूरा ना होने पर किसान मोर्चा द्वारा जिला सहित पूरा प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगी |
ज्ञापन सौंपने वालों में सुदेश सिंह त्रिलोकी साहू ठाकुर राम चंद्राकर अनीता कुमेटी नरेश साहू दुष्यंत सोनवानी प्रेम साहू कौशल साहू रुपेश सिन्हा खेदु राम साहू आदित्य पिपरे जितेन्द् साहू कृतिका साहू मनोहर सिन्हा भोलाराम साहू शशिकांत साहू गणेश राम साव लोकेश साहू विनोद गिरी गोस्वामी महेंद्र पिपरे कासिम कुरेशी आदि उपस्थित रहे |