मुख्यमंत्री बघेल की मौजूदगी में गरीब परिवारों को न्याय न मिलना शर्मनाक, भाजपा का अनिश्चितकालीन धरना छठवें दिन भी निरंतर जारी

0
88

पार्षद के कृत्य के पीछे बड़े लोग, यह एक संगठित लूट – नेताम

असंवेदनशील कांग्रेस सरकार की कारगुजारियाँ जनता देख रही है – केदार कश्यप

जगदलपुर।
संजय गाँधी वार्ड की पार्षद द्वारा 40 गरीब परिवारों से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धन उगाही मामले को लेकर सड़क की लडा़ई लड़ रही भारतीय जनता पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना लगातार छठवें दिन भी जारी रहा। कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व गरीब पीडि़त परिवारों को न्याय दिलाने बोधघाट थाना के सामने भाजपा के बेमियादी धरना में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम भी शामिल हुए। पूर्व मंत्री केदार कश्यप भी धरने में मौजूद थे।

भाजपा के राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि गरीबों के नाम राजनीति करने वाली कांग्रेस हमेशा गरीबों का उत्पीड़न करती है। मौजूदा घटना कांग्रेस के चाल,चरित्र व चेहरे को उजागर कर रहा है। कांग्रेस की निर्वाचित पार्षद गरीब परिवारों से धन उगाही व ठगी कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्षद के पीछे बहुत सारे कांग्रेसी बड़े नेता इस संगठित लूट में शामिल है ! पीडि़त परिवार न्याय की गुहार लगा रहे है मगर पुलिस प्रशासन एफआईआर तक दर्ज नहीं कर रहा है। विडम्बना है कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिन बस्तर में मौजूद थे और मुख्यमंत्री की उपस्थिति के बाद भी 40 गरीब परिवारों को न्याय नहीं मिला। यह कांग्रेस शासन व मुख्यमंत्री की संवेदनहीनता को दर्शाता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण व शर्मनाक है।

पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि असंवेदनशील सरकार की कारगुजारियाँ जनता देख रही है। इतने गंभीर मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ठोस न्यायपूर्ण कदम उठाने के बजाय प्रकरण को टालने का प्रयास करते दिखायी दिये। सांसद और विधायक की चुप्पी से स्पष्ट है कि वह भी इस कृत्य में शामिल हैं ! पुलिस प्रशासन पर राजनीतिक दबाव स्पष्ट रुप से नज़र आ रहा है।

नगर मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा है कि आज पीड़ितों को न्याय माँगते बारह दिन और भाजपा का अनिश्चितकालीन धरना का छठा दिन है ,परंतु पुलिस न जाने कौन सी जाँच कर रही है ! पीड़ित पक्ष भी सामने और भ्रष्टाचारी भी सामने हैं ! सारे बयान, सारे शपथ पत्र और सारे ऑडियो वीडियो सबूत हैं,परंतु पुलिस की जाँच कब पूर्ण होगी ये रहस्यमय है !

आज के धरने में सांसद रामविचार नेताम, प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ,श्रीनिवास मिश्रा,रामाश्रय सिंह ,संजय पांडेय,सुरेश गुप्ता ,दिगंबर राव मोती राम बघेल धनसिंह नायक आलोक अवस्थी,ममता पोटाई,दीपिका सोरी अविनाश श्रीवास्तव मनोज पटेल रिंकू पांडे संतोष त्रिपाठी डॉ श्रेयांश जैन राकेश तिवारी गीता नाग मिना विश्वकर्मा राधा बघेल ममता राणा कृष्णा राय अलका राजेश श्रीवास्तव श्रीवास्तव,आनंद मोहन मिश्रा सपन देवांगन महेश कश्यप संग्राम सिंह राणा सुरेश कश्यप शशिनाथ पाठक कमल पटवा संतोष बाजपेई योगेश शुक्ला लक्ष्मण झा राजा यादव राजकुमार मंडावी संजय चंद्राकर सतीश बाजपाई आदर्श ठाकुर मनोज पटेल,विनीत शुक्ला अमरनाथ झा गणेश कॉले,संतोष बाजपाई आशतोस प्रसाद आचार्य आलेख राज तिवारी राज पांडेय,सूरज मिश्र ,राज बाजपेई लोकेश राव,भुवनेश ध्रुव सुरेश कश्यप, मान राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम , पूर्व मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ,श्रीनिवास मिश्रा, रामाश्रय सिंह , संजय पांडे , सुरेश गुप्ता, दिगंबर राव ,मोती राम बघेल, धनसिंह नायक ,आलोक अवस्थी, दीपिका सोरी, अविनाश श्रीवास्तव, मनोज पटेल ,रिंकू पांडे ,संतोष त्रिपाठी ,डॉ श्रेयांश जैन, राकेश तिवारी ,दिगंबर राव ,ममता पोटाई, गीता नाग ,मिना विश्वकर्मा ,राधा बघेल, ममता राणा ,कृष्णा राय, अलका ,राजेश श्रीवास्तव, आनंद मोहन मिश्रा ,सपन देवांगन ,महेश कश्यप ,संग्राम सिंह राणा ,सुरेश कश्यप ,शशि पाठक ,वीरेंद्र जोशी, कमल पटवा ,संतोष बाजपेई, , मनोज बघेल ,बुधराम जाने, पितांबर भारती ,झरना बघेल, राजकुमारी हरिजन,सविता जाने ,सविता जाने, कस्तूरबा भारती, रानी सिंह ,सोमारी दुर्गा, सुशीला दीप ,सरस्वती तांडे, श्यामली सुभद्रा ,दुर्गा, फूलदेई कश्यप, चंद्रकला ,मनी बघेल, भानु भारती, सिमरन ,पूरण बघेल ,अंजना भारती एवं अन्य सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित थे !

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg