बजट सत्र में प्रश्नों की सूचनाएं ऑनलाइन ली जायेंगी, सदस्यों एवं उनके निज सहायकों का होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

0
91

रायपुर 27 जनवरी। आगामी बजट सत्र में छत्तीसगढ़ विधान सभा के प्रश्नों की सूचनाएं आनलाईन ली जायेंगी । इस हेतु नवीन वेब एप्लीकेशन तैयार कराया गया है । उक्त वेब एप्लीकेशन के माध्यम से सदस्यों द्वारा सुगमतापूर्वक आनलाईन प्रश्नों की सूचनाएं प्रस्तुत की जा सके, इस हेतु विधान सभा सचिवालय में 28 जनवरी को प्रशिक्षण आयोजित है जिसमें सदस्यों के साथ उनके निज सहायक भी उपस्थित रह सकेंगे । किन्ही कारणों से किसी सदस्य एवं उनके निज सहायक भौतिक रूप से उपस्थिति नहीं हो पाते है तो वे उक्त प्रशिक्षण में आनलाईन सम्मिलित हो सकेंगे । विदित हो कि 20 जनवरी को उक्त वेब एप्लीकेशन के माध्यम से उत्तर प्रस्तुत करने संबंधी प्रशिक्षण शासन के समस्त विभागों हेतु आयोजित किया गया था तथा विभागों को प्रश्नों का उत्तर भेजने में असुविधा न हो इसलिए एक डमी सत्र का भी आयोजन किया गया है, जिसमें विभागों को 27 जनवरी, 2022 को प्रश्नों की सूचनाएं आनलाईन भेजी जायेगी तथा विभागों से उनके उत्तर 31 जनवरी तक प्राप्त किये जायेंगे । इसी प्रकार सदस्यों के लिए भी प्रशिक्षण के तौर पर दिनांक 29 जनवरी से 01 फरवरी, 2022 तक प्रश्नों की सूचनाएं आनलाईन प्राप्त की जाएगी ।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg