आल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन

0
18

दल्लीराजहरा नगर के फुटबॉल स्टेडियम में बी.एस.पी. लौह अयस्क खदान समूह राजहरा मांइस के समाजिक निगमित उत्तरदायित्व क्रीड़ा एंव मंनोरंजन परिषद द्वारा आयोजित आल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन 31 मार्च को दो लीग मैच खेले गये पहले मैच में युनाइटेड फुटबॉल क्लब उड़ीसा ने बक्सर बिहार को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित किया मध्यान्तर तक दोनों ही टीमें शुन्य शुन्य की बराबरी रहे। मध्यांतर के बाद खेल के 10 वे मिनट में जर्सी नं 10 प्रफुल्ल लकरा ने पहला गोल किया और निर्धारित समय बिहार की टीम कोई गोल नहीं कर सकें आखिर कार उड़ीसा ने यह मैच एक गोल से जीत लिया। वहीं दुसरा मैच राजहरा माइंस राजहरा एंव केरला पुलिस के मध्य खेला गया जहां दोनों ही टीम एक -एक गोल की बराबरी पर ड्रा खेला राजहरा मांइस एंव केरला पुलिस के बीच दुसरा लीग मैच काफी रोमांचक एंव संघर्षपूर्ण रहा। मध्यांतर तक दोनों ही टीमें एक एक गोल की बराबरी पर रहें अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल केरला पुलिस की ओर जर्सी 18 जिमशाद ने खेल के 20 वे मिनट में किया और टीम को एक गोल से बढ़त दिलाई इसके कुछ समय बाद राजहरा मांईस के खिलाड़ियों ने जबरदस्त काउंटर अटैक करते हुए केरला पुलिस पर‌ हमला किया और गोलपोस्ट डी के पास राजहरा के खिलाड़ियों को फाउल खेलने पर फ्री पेनाल्टी शूटआउट मिला जिसे खेल के‌ 35 वे मिनट में राजहरा मांइस खिलाड़ी जर्सी नं 05 संजय कुमार ने गोल में बदलकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया। हाफटाइम तक दोनो टीम एक एक की बराबरी पर हे इसके दोनों ही टीमों को गोल करने के बढ़िया अवसर मिला लेकिन दोनों टीम के खिलाड़ी बढ़त बनाने में सफल नही हो पाये। इस तरह राजहरा मांईस एंव केरला पुलिस के बीच खेला गया मैच बराबरी पर छूटा।

अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के‌ पांचवे दिन मुख्य अतिथि के रुप में कार्य पालक निर्देशक कार्मिक पवन कुमार भिलाई इस्पात संयंत्र रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक राजहरा मांईस आर.बी.गहरवार, ने किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में एम.डी.रेड्डी ए.जी.एम. पर्सनल,के.के.साहू ए.जी.एम. पर्सनल विभाग भिलाई, डॉ शैवाल जाना मुख्य चिकित्साधिकारी शहीद अस्पताल,एंव डॉ सुधीर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य एंव भिलाई से पहुंचे वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे।

इसके पुर्व अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दुसरे दिन के मैच में उपस्थित सभी मंचस्थ अतिथियों का‌ पुष्प गुच्छ भेंटकर हार्दिक स्वागत सत्कार किया इस अवसर पर राजहरा मांइस फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा उपाध्यक्ष मुकुल वर्मा, सचिव त्रिनाथ नायडू, संगठन सचिव गौतम बेहरा, कमलाकर सिंह ,‌मनोज परेरा, वरिष्ठ गोलकीपर ए.उदय कुमार, रविकांत नायडू शेषनाथ गुप्ता, परमेश्वर डहरवाल, अजय ऑस्टिकर विजय सिंह, नरेन्द्र कुमार, विल्सन फर्नाडीज अवधराम, हरख साहू , बृजलाल महतो, संजय रावत, अमृत लाल, मो. इरशाद सहित बड़ी संख्या में राजहरा नगर के खेलप्रेमी जनता उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल‌ संचालन भूषण निर्मलकर ने किया।

प्रतियोगिता के पांचवें दिन दोनों लीग मैच के‌ सफलता में मैच कमिश्नर रूबी डेविड, चीफ रैफरी प्रफुल्ल कुमार, सहायक रैफरी शंकर बहादुर लामा,अमन कुमार, दीपेश डे की महत्वपूर्ण भूमिका रहें। प्रतियोगिता के‌ छटवां दिन पहला लीग मैच बंगलौर एंव‌ पं. बंगाल के बीच एंव दुसरा लीग‌ मैच नारायणपुर छ.ग. विरूद्ध केरला इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के मध्य खेला जायेगा।