रंग लाया सांसद दीपक बैज का सत्याग्रह, बंद रेलसेवा बहाल, हफ्ते में चार दिन चलेगी समलेश्वरी

0
238

(अर्जुन झा)

जगदलपुर। बस्तर सांसद दीपक बैज द्वारा बस्तर की बंद पड़ी रेलसेवा की बहाली और सेवा में विस्तार के लिए किया गया सत्याग्रह रंग लाया है। सांसद दीपक बैज के दबाव में आखिरकार रेलवे को न केवल बंद ट्रेन शुरू करने का निर्णय लेना पड़ा, बल्कि हफ्ते में एक दिन चलने वाली समलेश्वरी एक्सप्रेस अब एलएचबी कोच के साथ सप्ताह में चार दिन चलेगी। समलेश्वरी एक्सप्रेस के पहिये कोरोना काल की वजह से मार्च 2020 में थम गए तो अब तक थमे रहे जबकि इसे बहाल करने का आदेश रेलवे ने पिछले साल 21 सितंबर को जारी कर दिया था लेकिन बस्तर की रेल सेवा शुरू नहीं की जा रही थी जिसके विरोध में सांसद दीपक बैज ने जगदलपुर रेलवे स्टेशन के सामने सत्याग्रह किया। उनके सत्याग्रह को पूरे बस्तर का व्यापक समर्थन मिला। सांसद के सत्याग्रह पर रेलवे के अफसरों ने रेलसेवा बहाली का आश्वासन दिया था। तब भी सांसद दीपक बैज ने स्पष्ट कर दिया था कि जल्द ही बस्तर की जनता को रेलसेवा नहीं मिली तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा। अब सांसद के प्रयासों से बस्तर की जनता की बड़ी मांग पूरी हो गई है। गौरतलब है कि बस्तर सांसद दीपक बैज बस्तर की रेलसेवा, वायुसेवा के लिए निरंतर संघर्ष करते रहे हैं और इसके लिए संसद में भी बस्तर की आवाज़ उठाते रहते हैं। वे रायपुर- जगदलपुर के बीच रेलसेवा जल्द शुरू किए जाने निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। विदित है कि सांसद दीपक बैज ने प्रयास से बस्तर में वायुसेवा का लाभ मिला है। वे यात्री सुविधाओं के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट पर भी धरने पर बैठकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को फौरन संज्ञान लेने तत्पर कर चुके हैं। बस्तर की रेलसेवा ठप होने के कारण बस्तर का पर्यटन उद्योग और होटल कारोबार सहित अन्य व्यापार पर भी गहरा असर पड़ा है। अब सांसद के प्रयासों का सुफल सामने आया है। 15 फरवरी से बड़े हुए फेरों के साथ नए रैक वाली समलेश्वरी एक्सप्रेस की बहाली पर बस्तर की जनता खुश है। बस्तर को उम्मीद है कि सांसद दीपक बैज की सक्रियता से रायपुर- जगदलपुर के बीच रेलसेवा का कार्य भी जल्द पूरा होगा।