अवैध 52 पौवा देशी शराब एवं सट्टा पट्टी लिखते आरोपियों पर पुलिस की कार्यवाही

0
650

बालोद–आज दिनांक 24.02.2022 को पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी एवं उप निरीक्षक खगेन्द्र के नेतृत्व में दो टीम गठित कर अवैध रूप से शराब बिक्री, सट्टा, जुआ की रोकथाम हेतु रेड कार्यवाही हेतु देहात भ्रमण पर निकला था कि दिनांक 24.02.2022 को ग्राम भ्रमण के दौरान थाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग स्थानों पर रेड कार्यवाही कर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी तथा अवैध रूप सट्टा खेलाने वाले आरोपी को थाना गुरूर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

अवैध शराब बिक्री करने वालो के उपर कार्यवाही :-

आज दिनांक 24.02.2022 को मुखबीर के सूचना पर ग्राम बोडरा में गोपीराम सिन्हा पिता ईतवारी राम सिन्हा उम्र 50 वर्ष के द्वारा अपने घर बाडी मे अत्यधिक मात्रा में बिक्री हेतु अवैध रूप से शराब छिपाकर रखने कि सूचना मिलने पर हमराह स्टॉप एवं गवाहो के साथ ग्राम बोडरा पहुंचकर मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी किया गया जो आरोपी गोपी राम सिन्हा पिता ईतवारी राम सिन्हा उम्र 50 वर्ष साकिन बोडरा थाना गुरूर के द्वारा अपने घर बाडी मे छिपाकर रखे दो अलग-अलग काला रंग के थैले के अंदर कुल 52 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 4160 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2), आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is khiladi.jpg

अवैध सट्टा पट्टी लिखने वाले के उपर कार्यवाही :-

आरोपी बिरेन्द्र कुमार ओझा पिता स्व0 पुनीत राम ओझा उम्र 28 साल सा0 दानीटोला थाना गुरूर जिला बालोद के कब्जे से एक कागज लाईनदार सट्टा पट्टी नंबर लिखा, 01 डाट पेन एवं नगदी 540 रूपये जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका :-

निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, उप निरीक्षक खगेन्द्र पठारे, सउनि भुजबल साहू, आरक्षक संजय साहू, महेन्द्र जैन, शेरअली, म0आर0 महेश्वरी उइके एवं समस्त पुलिस थाना गुरूर।