रोशन करेंगे हर गरीब का आंगन : मंगेश वैद्य, हिन्द सेना दीपावली में बाटेगी वस्त्र,खाद्यान्न एवं पच्चीस लाख दीए

0
513

दल्लीराजहरा – हिन्द सेना समाजसेवी संगठन अपनी सामाजिक सरोकार की परंपरा को लगातार आगे बढ़ा रही है। इसी के तहत हिन्द सेना ने इस दीपावली पर हर गरीब के आंगन में रोशनी बिखेरने का फैसला किया। संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंगेश वैद्य साहू के निर्देशानुसार युवा ब्रिगेड़ कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष हर्ष रामटेके ने बताया कि दीवाली पर पूरे देश में उन बेहद गरीब परिवारों में चूल्हे भी नहीं जल पाते है ऐसे निर्धनों को वस्त्र,खाद्यान्न एवं मिट्टी के पच्चीस लाख दीए वितरित किए जाएंगे। वहीं छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

सकारात्मक सोच के अनुरूप गोबर से बने दीए भी जरूरतमंदो को उपलब्ध कराए जाएंगे।
हर्ष रामटेके ने बताया कि देश में आज भी ढेर सारे ऐसे परिवार है, जिनके घरों में दीपावली त्यौहार तो दूर की बात है उन घरों में चूल्हे भी नहीं जल पाते है, आम दिनों में भी रात के समय रोशनी की व्यवस्था नहीं हो पाती। जब सारे देश के लोग दीपावली के जस्न में डूबे रहते हैं तब ऐसे परिवारों के सदस्य अपने घर के अंधेरे कोने में अपनी किस्मत पर आंसू बहाते बैठे

This image has an empty alt attribute; its file name is image-25.png

रहते हैं। हिन्द सेना ने इस बार की दीपावली पर ऐसे असहाय लोगों के घरों को रोशन करने और उनके आंसू पोछने का फैसला किया है। रामटेके ने बताया कि के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य दीपावली के पूर्व देश के प्राय सभी प्रदेशों में बेहद जरूरतमंदो की पहचान कर उन्हें वस्त्र,खाद्यान्न एवं मिट्टी के दीए भेट करेंगे। उन्होंने बताया कि दीपावली के शुभ अवसर पर हिन्द सेना ने सम्पूर्ण देश में वस्त्र,खाद्यान्न एवं पच्चीस लाख दीए बांटने का लक्ष्य रखा है। हर्ष रामटेके ने कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के हर गरीब, दलित,शोषित आदिवासी के जीवन में खुशियां बिखेरने के लिए प्राण प्रण से जुटे हुए हैं, उसी से प्रभावित होकर हिन्द सेना ने इस बार की दीपावली पर अति गरीबों, असहायों व जरूरतमंदो की विशेष सेवा करने का बीड़ा उठाया है। इस पुनीत कार्य को अंजाम देने के लिए समस्त राष्ट्रीय एवं प्रदेश की कार्यकारणी को विशेष दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। समस्त हिन्द सैनिक वस्त्र,खाद्यान्न एवं दीपकों व्यवस्था एवं जरूरतमंदो की पहचान करने के काम में जुट गए हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-15.png

(आगे बढ़ाएंगे सीएम बघेल की सोच को)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंगेश वैद्य साहू ने कहा कि छ्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वास्तव में जमीन से जुड़े व गरीब दलित का दर्द शिद्दत से महसूस करने वाले जननेता है। इसी लिए उन्होंने राज्य में गरीबों, वंचितों, दलितों एवं महिलाओं के उत्थान के लिए दूरगामी परिणाम देने वाली जमीनी योजनाएं चला रखी है। गोधन न्याय योजना भी इन्हीं में से एक है। दो रू.प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीद कर उससे जैविक खाद एवं अन्य उत्पाद बनाने का काम छग की कांग्रेस सरकार कर रही है। इस योजना से जुड़कर राज्य के अनेक गावों में

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

स्व.सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं गोबर से दिए तथा अगरबत्ती बनाने का काम कर स्वावलंबन की राह पर चल पड़ी है। श्री वैद्य ने बताया हिन्द सेना के पदाधिकारी व सदस्य इन महिला समूहों से यथाशकीत गोबर निर्मित दिए खरीद कर गरीबों को भेट करेंगे।