बालोद–विकास खंड गुरूर में राष्ट्रीय पल्स अभियान का शुभारंभ संगीता सिन्हा विधायक महोदया, प्रभात ध्रुवे अध्यक्ष जनपद पंचायत, तोषण लाल साहू जनपद उपाध्यक्ष, राजश्री साहू सभापति, सुमित राजा राजपूत संयुक्त महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुरुर एवम् यादेश्वर साहू उपस्थित रहे जिला प्रशासन के निर्देशानुसार खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.के बाबेस्वर निगरानी में आवश्यक कार्य योजना बनाया गया है जिनमे 147 बूथ 4 जोन 18 पर्यवेक्षक एवम् 4 जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो सतत् निगरानी निरीक्षण व रिपोर्टिंग कार्य करेंगे विकास खंड गुरूर में अनुमानित लक्षित समुह के बच्चे 10076 को आज पोलियो दवा पिलाई जाएगी |
बूथ स्तर पर महिला पुरुष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन द्वारा कार्य संपादित किया जाता है जिनमे जनप्रतिनिधियों एवं जनसमुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है। अपील किया जाता है कि पोलियो की दवा पूर्ण सुरक्षित है 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियों बूथ पर ले जाकर दवाई अवश्य पिलाएं उक्त अवसर योगेश साहू विकास खंड कार्य क्रम प्रबन्धक के आर उर्वशा विकास खंड प्रशिक्षण अधिकारी, संजय मेश्राम वैक्सीन प्रबन्धक, विक्की देवांगन AG 3 रोशन सुधाकर पद्मावती महिला पर्यवेक्षक एवम् उर्वशी साहू मितानिन उपस्थित रहे।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें