भाजपा के पदाधिकारी केन्द्र सरकार से छत्तीसगढ़ के कोटे की खाद दिलाने की पहल करें
4 मार्च 2022 – छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के सदस्य जानकीराम सेठिया ने कहा है कि किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में पूरी निष्ठा के साथ काम कर रही है। छत्तीसगढ़ के किसानों को भूपेश सरकार उनकी उपज का वाजिब मूल्य दे रही है। यहां के किसानों के बोनस को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों को चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने वादे के मुताबिक किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राशि का भुगतान लगातार कर रहे है। योजना के तहत तीन किस्त की राशि 4523 करोड़ 77 लाख रूपए का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। चौथी किस्त की राशि लगभग 1500 करोड़ रूपए का भुगतान अभी मार्च महीने में किसानों को कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी नीतियों के चलते बीते तीन सालों में राज्य के किसानों में खुशहाली आयी है। छत्तीसगढ़ की पहचान किसान कल्याणकारी राज्य के रूप में बनी है।
सेठिया ने कहा है कि किसानों का हितैषी बनने का ढोंग करने के बजाय भाजपा पदाधिकारियों को चाहिए कि छत्तीसगढ़ की हितों की केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी को लेकर आवाज उठाएं और केन्द्र सरकार से छत्तीसगढ़ के हित की राशि दिलाने की पहल करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चालू रबी सीजन में छत्तीसगढ़ राज्य के उर्वरकों कोटे में 45 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है। इससे किसानों को खाद की किल्लत हो रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ भाजपा के पदाधिकारियों से राज्य के हिस्सें की खाद छत्तीसगढ़ को उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार से मांग करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को समय पर निर्धारित मात्रा में खाद न देने के कारण किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ा है। इससे खेती-किसानी और किसानों को नुकसान हुआ है। छत्तीसगढ़ के किसान यह बात भली-भांति जानते है कि भाजपा की सरकारें पूंजीपतियों की पक्षधर रही है। किसानों की खुशहाली और उनकी बेहतरी के लिए की सोच कभी भी भाजपा की नहीं रही है। भाजपा ने हमेशा से किसानों के प्रति पक्षपात किया है। भाजपा सरकारे नहीं चाहती कि किसान संपन्न और खुशहाल हो।