छत्तीसगढ़ का बजट समावेशी विकास सामाजिक न्याय और आमजन की समृद्धि का बजट – लखेस्वर बघेल

0
99

बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेस्वर बघेल जी के अथक प्रयास से आज बस्तर विधानसभा के बस्तर ब्लॉक में महाविद्यालय की सौगात दी है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आज घोसित बजट में दी है आभार व्यक्त करते हैं |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चौथे बजट का स्वागत करते हुए समावेशी विकास और सामाजिक न्याय ही कांग्रेस की पहली प्राथमिकता है बजट में सभी वर्गों का पूरा ख्याल रखा गया है महिलाओं की समृद्धि सुराजी ग्राम योजना युवाओं के लिए रोजगार मिशन कृषि और बागवानी को बढ़ावा देने के साथ ही उद्योग और सेवा के क्षेत्रों पर भी बराबर फोकस है भूमि हिन कृषि मजदूरों के लिए देश की इकलौती योजना की राशि 6000 से बढ़ाकर 7000 प्रति वर्ष किया जाना और उसमें पौनी,पसारी,पुजारी, बैगा,गुनिया,मांझी,बाजा, मौहरिया,जैसे परंपरागत व्यवसाय से जुड़े वर्ग को भी शामिल करना समावेशी विकास और सामाजिक न्याय का उदाहरण है |

बस्तर विधायक जी ने कहां की कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग पुरानी एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना की बहाली करके भूपेश बघेल सरकार ने प्रमाणित किया है कि सरकारी योजना के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाने वाले राज्य के कर्मचारियों के प्रति सरकार पूरी तरह संवेदनशील है |

पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में 50 से 70 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि की गई है विधायक निधि बढ़ाकर सीधे 4 करोड़ किया जिसमें सरकार के चौथे बजट में जन अपेक्षाओं को पूरा किया है अपने वादों पर खरी उतरी है वही प्रदेश की भूपेश सरकार किसान गरीब कर्मचारी बेरोजगार के लिए कार्य कर रही है और दिनोंदिन विकास की ओर सबका विकास सबका साथ की तर्ज पर काम कर रही है वहीं प्रदेश में नरवा गरवा घुरवा बाड़ी शासन के विभिन्न ने योजना को निचले स्तर तक पहुंचाने की कार्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्य कर रहे हैं वहीं आम बजट में विभिन्न योजनाओं को शामिल कर एक ऐतिहासिक निर्णय है जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त की है |