सर्व समाज समरसता महिला समिति के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने अपनी भागीदारी दी।
इस कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
1 खेल अंदर बाहर में प्रथम स्थान पर पूजा तेजवानी, द्वितीय स्थान पर शुषमा हरदाहा ,तृतीय स्थान पर गीतांजली ढंडाले रही।
2 डांस पत्रियोगिता में प्रथम स्थान पर रंजना निर्मलकर, द्वितीय स्थान पर रूपल कोटक ,तृतीय स्थान पर ज्योति ।
3 संगोष्टी में बहुत सारी महिलाओं ने अपनी अपनी व्यक्तव्य दिया । सभी वक्ताओं का वक्तव्य सराहनीय रहा ।
महिला दिवस के उपलक्ष में शहर की मितानिन बहनों का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंच बाई साहू जी रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्या साहू जी ने किया, विशेष अतिथि के रूप में रोहणी जी,एवं नीतू जी एवं यामनी मेश्राम जी रही।
कार्यक्रम का मंच संचालन राजेश्वरी साहू एवम विमला साहू ने किया।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से रमेश्वरी कैवर्त,संगीता रजक,देवन्तिन पारकर, गीता मरकाम,नंदा पसीने, भारती भगत,विम्मी शर्मा,अनुराधा सिंग,वीणा साहू,द्रोपती साहू पूर्णिमा राठौड़,अनिता साहू, ओम साहू,मेघा साहू,पुष्पा सांडिल्य,मंजू साहू,वीणा साहू प्रमिला पारकर, कल्याणी साहू,ममता नेताम,टी ज्योति,सोनिया सिंग, मंजू, भावना,दामिनी साहू,चित्रा पाटिल,रूमा घोष,रानी सिन्हा,सुजाता पोधधार,रीता बक्सी, आशा सहपुरिया, रंजना साहू,उमा शर्मा,अंजू प्रधान,रेणुका साहू,रीता शर्मा,रेखा साहू,बबिता जसवाल,तरुणा साहू,आशा चौहान,प्रीति,उमा विश्वकर्मा,मधुमिता, आशा साहू,यशवंत गांगुली,निर्मला कलिहारी,ज्योति राजा भोज,माया साहू,किरण साहू आदि उपस्थित रहे |