गोदरेज और जिला स्वास्थ्य समिति बस्तर और कोंडागांव के सहयोग से संचालित एम्बेड परियोजना द्वारा राज्य स्तरीय तीन दिवसीय क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज से शुभारम्भ किया गया

0
76

गोदरेज और जिला स्वास्थ्य समिति बस्तर और कोंडागांव के सहयोग से संचालित एम्बेड परियोजना -फैमिली हेल्थ इंडिया बस्तर और कोंडागांव के ब्यवहार परिवर्तन संचार सुगमकर्ताओ का वेक्टर बोर्न और विशेष रूप से मलेरिया विषय पर राज्य स्तरीय तीन दिवसीय क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज दिनाँक 12 मार्च 2022 को आकांक्षा होटल – जगदलपुर में ,डॉ. आर. के चतुर्वेदी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी – बस्तर, डॉ. जितेंद्र कुमार – राज्य कार्यक्रम अधिकारी (NVBDCP) रायपुर, छतीसगढ़, डॉ. एस. एस. टेकाम- जिला मलेरिया अधिकारी, बस्तर, बी. के. पांडा- जिला मलेरिया सलाहकार, बस्तर, निकिता, जिला समन्वयक- मितानिन प्रोग्राम, सोम कुमार शर्मा एसोसिएट डायरेक्टर-फैमिली हेल्थ इंडिया नई दिल्ली की उपस्थित में सम्पन्न हुआ |

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तीनों दिवश स्वास्थ्य विभाग से डॉ. आर. के. गोटा – संयुक्त संचालक- स्वास्थ्य-बस्तर संभाग, डॉ. अमृत लाल- जिला मलेरिया अधिकारी, इमरान खान- जिला मलेरिया सलाहकार, MTS, MLT आदि ने विभिन्न वाहक जनित रोग कौन कौन से होते है, किस वेक्टर से कौन सी बीमारी होती है, मलेरिया के सामान्य और गंभीर लक्षण, रेफर किसे करे, मलेरिया का ईलाज, तुरंत जांच और सम्पूर्ण ईलाज, IRS और LLIN के उपयोग और जरूरत, मलेरिया की RDK और स्लाइड से जांच का प्रैक्टिकल, मच्छर और पैरासाइट का जीवन चक्र, गांव स्तर पर मलेरिया नियंत्रण की रणनीति, मितानिन प्रोग्राम आदि विषय पर एम्बेड परियोजना के कार्यकर्ताओ को विस्तार से समझाया गया साथ ही, एम्बेड परियोजना में उपयोग होने वाली IEC ,BCC मटेरियल, सभी डैश बोर्ड, मोबाईल App का अवलोकन भी किया गया,और मलेरिया नियंत्रण हेतु अपने विचार रखे गए, अंत मे फैमिली हेल्थ इंडिया के बस्तर और कोंडागांव – जिला समन्वयक अवधेश सिंह और वर्षा मिश्रा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।