नवा रायपुर में किसानों की हड़ताल, इसलिए तीन चार्जिंग स्टेशनों का लोकार्पण अटका

0
63

रायपुर। एनर्जी एफिसिएंशी सर्विसेज लिमिटेड (इइसीएल) ने नवा रायपुर में तीन नए चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की है, लेकिन यह स्टेशन किसान आंदोलन की वजह से आम लोगों के लिए शुरू नहीं हो पाया है। नवा रायपुर के मंत्रालय और पर्यावास भवन में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए यह स्टेशन बनाया गया है।

इइसीएल के अधिकारियों के मुताबिक इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में जिस गति से बढ़ोतरी हो रही है। उस गति से चार्जिंग स्टेशनों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। ऐसे में नवा रायपुर में स्थित चार्जिंग स्टेशन को हम शीघ्र शुरू करना चाहते हैं, लेकिन किसान आंदोलन की वजह से यहां किसी प्रकार का कार्यक्रम संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में अब आंदोलन खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है। यह चार्जिंग स्टेशन लोगों के लिए नि:शुल्क रखा गया है।

किसान आंदोलन की वजह से लटका चार्जिंग स्टेशनों का लोकार्पण

एनर्जी एफिसिएंशी सर्विसेज लिमिटेड रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख वेदप्रकाश कुमार ने बताया कि नवा रायपुर में किसान आंदोलन की वजह से हम चार्जिंग स्टेशनों का लोकार्पण नहीं कर पा रहे हैं। यह स्टेशन मंत्रालय और पर्यावास भवन में स्थापित किया गया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए यह नि:शुल्क हैं।

इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग बढ़ी

इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। राजधानी में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की संख्या पर गौर करें तो आटो, चार पहिया और अन्य वाहनों को मिलाकर इनकी संख्या 5000 से अधिक है। आटोमोबाइल्स डीलर्स के मुताबिक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशनों की कमी अभी भी बनी हुई है। वर्तमान में चार्जिंग स्टेशन उन शो-रूम में स्थापित हैं, जहां इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का जा रही है, वहीं शहर के कुछ चुनिंदा पेट्रोल-पंपों में भी यह स्थापित किया गया है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अभी तक चार्जिंग स्टेशनों के स्थापना के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।