महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत् जगदलपुर में धरना प्रदर्शन, कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार को किया कटघरे में खड़ा

0
108

जगदलपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत् बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संजय मार्केट में धरना दिया गया। इस धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित हुए। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बेहताशा महंगाई बढ़ने के कारण हर परिवार त्रस्त है जिसमें बड़े धनाढ्य वर्ग हो या गरीब तबका सभी की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। केंद्र सरकार हर दिन पेट्रोलियम पदार्थों में वृध्दि कर दिन दुनी रात चौगुनी खाद्य सामग्री में बढ़ोतरी होने से चुल्हा जलाने में भी परेशानी हो रही है,सफर महंगा हो गया है तो जीवन रक्षक दवाओं में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी से इलाज कराना मुश्किल हो गया है।