मारेंगा- आड़ावाल बाईपास भाजपा के भ्रष्टाचार का स्मारक- कांग्रेस नेता

0
102

सांसद बस्तर, संसदीय सचिव, विधायक ने मारेंगा बाईपास सड़क के चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य का भूमि-पूजन किया

33.14 करोड़ रुपए की लागत से बड़े मारेंगा से आड़ावाल ( जगदलपुर बाईपास ) मार्ग 19.30 किलोमीटर सड़क मार्ग का होगा चौड़ीकरण एवं उन्नयन

7 मीटर की सड़क अब होगी 12 मीटर की 10 मीटर का डामरीकरण एवं 1-1 मीटर दोनों ओर होगा मुरूमीकरण

सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने आज मारेंगा बाईपास सड़क ( बड़े मारेंगा से आड़ावाल ) तक 33.14 करोड़ रुपए की लागत से 19.30 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य का भूमि-पूजन किया |

इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज ने कहा की हमारी सरकार में लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है बहुत जल्द ही जगदलपुर से धमतरी तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा इस हेतु केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से चर्चा हुई है पर भाजपा का ” गुलदस्ता गैंग ” को यह पसंद नहीं आ रहा है जो लोग अपने पंद्रह साल के शासन में सड़कों में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा करने वाले लोग झूठी वाहवाही लूटने के लिए दिल्ली दौड़ लगा रहे हैं |

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने इस सड़क निर्माण कार्य के लिए जो राशि स्वीकृत की है उसके लिए आभार व्यक्त करते हैं ” भाजपा शासन ” में भ्रष्टाचार का चारागाह बनी इस सड़क का अब वास्तव जगदलपुर के लिए उपयोगी साबित होगी |

विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश देते हुए कहा की सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर अधिकारियों और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी |

इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य, जनपद अध्यक्ष तोकापाल श्रीमती मालती मौर्य, सरपंच मारेंगा जयमन मौर्य,फूलो कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष कामिनी ठाकुर,ब्लाक अध्यक्ष सहदेव नाग, गणेश कावरे,हेमु उपाध्याय, अवधेश झा,विजय सिंह, अभिषेक डेविड,कृष्णा, भंवर सहित लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजीव बत्रा सहित अधिकारी कर्मचारी समेत ग्रामीणजन उपस्थित रहे |