कोविड टीकाकरण अभियान के तहत विकासखंड डौंडी अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ककरेल के माध्यमिक शाला में अध्यनरत 12 वर्ष से 14 वर्ष के छात्र और छात्राओं को कोर्बेवैक्स टीका का दूसरा डोज लगाया गया | इस टीकाकरण के पूर्व संस्था के शिक्षक ओमप्रकाश सोयाम के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी योगेश साहू का शाला के बच्चों द्वारा ताली बजाकर स्वागत करते हुए ओमप्रकाश सोयाम द्वारा बच्चों को टीकाकरण के पूर्व प्रथम डोज लगाने के बाद के अनुभव बच्चों को बताने कहा गया सभी बच्चो ने वैक्सीन के किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट्स न होने की पुष्टि बच्चों द्वारा की गई शिक्षिका श्रीमती सुमरित ठाकुर द्वारा बच्चों के मन में टीकाकरण के प्रति जो जिज्ञासा है उन्हें उपस्थित श्री साहु जी को स्पष्ट करने का आग्रह किया |
इस टीकाकरण में शाला के 37 बच्चों ने कोर्बेवैक्स टीका लगवाकर शासन के कोरोना मुक्त छत्तीसगढ़ के इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में अपनी महति भूमिका का निर्वहन किया | टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक पूर्ण करने में सस्था के प्रधान श्री सोहन लाल जैन,शिक्षिका सुमरित ठाकुर, शिक्षक ओमप्रकाश सोयाम, भृत्य श्री सोहन लाल ठाकुर शाला के बच्चोंएवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री योगेश साहू का सहयोग सराहनीय रहा |
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें