बालोद- दरअसल सोमवार को बालोद के प्रतिष्ठित व्यापारी ताराचंद सांखला का बेटा 25 लाख रुपये लेकर अपने घर से बैंक जा रहा था. इसी दौरान पुराना बस स्टैंड के पास व्यापारी के बेटे की लापरवाही के चलते 25 लाख रुपये से भरा बैग बीच सड़क पर गिर गया था.जिसके बाद व्यापारी ने बालोद थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही. फिर बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर, एएसआई धरम भुआर्य सहित साइबर सेल की टीम बैग सहित बैग ले जाने वालों की खोज में जुट गई.
घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. आस-पास के गांव में दोनों संदिग्धों की तस्वीरें वायरल की गई. जिसके लिए बालोद थाने सहित साइबर सेल की टीम रात भर जागते रही. आखिरकार अब उन दोनों आरोपियो को बालोद मुख्यालय के बस स्टैंड पर गिरफ्तार कर लिया गया है.
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं. किसी काम के सिलसिले में अपने गांव दानीटोला से बालोद आए हुए थे. फिलहाल आरोपी प्रीतम लावणीय और उनकी पत्नी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. गिरफ्तार दंपती के पास से पुलिस ने 25 लाख रुपये भी बरामद कर लिया है.