साँसद बैज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित विधायक विजापुर विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, नीना रावतिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सभी ब्लॉक के जनपद अध्यक्ष, कलेक्टर बीजापुर, सीईओ जिला पंचायत, सभी विभागों के अधिकारीगण के दौरान साँसद बैज ने अपने उदबोधन में कहा..DMFT की राशि का उपयोग जनता के हितों में उपयोग हो, जमीनी स्तर पर विकास कार्य को अमलीजामा पहनाकर तेजी से करे, स्कूल,सड़क,बिजली, पानी से सम्बंधित कार्य को तत्काल करे,जल जीवन योजना को गति देने की आवश्यकता है,नरवा गरवा, धुरवा, बाड़ी योजना जो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का महत्वाकांक्षी योजना है, को जनजन तक पहुचना है,,सड़क सुरक्षा—दुर्घटना जन्य क्षेत्र में ब्लेक स्पॉट का चयन कर जागरूकता अभियान चलाए, हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करे,PWD एवं NH को जर्क स्थानों को चिन्हित कर तत्काल ठीक करने के निर्देश अधिकारियों को दिया गया, पंचायत विभाग, NRLM विभाग, PHE विभाग, शिक्षा विभाग, एवं सभी विभागों को जनहित मुददो को, योजनाओं को अंतिम क्षेत्रों तक पहुचना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार साँसद बैज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, कहा जनहित मुद्दों, योजनाओं...