बस्तर सांसद दीपक बैज के प्रयासों से पीड़ित व जरूरतमंद परिवार को मिली आर्थिक सहायता राशि..

0
102

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से ममता यादव को 2.50000 लाख, मेहतर कश्यप व महेश सेठी को 50.000 हजार रुपये की सहायता राशि की गई प्रदान..

बस्तर सांसद दीपक बैज के अथक प्रयासों से ममता यादव को रीढ़ के इलाज के लिए 2,50,000 लाख रुपये, मेहतर कशयप को 50,000 हजार रुपये व महेश सेठी करकापाल को 1,00,000 लाख रुपये आर्थिक सहयोग के रूप में मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से राशि प्रदान की गई है।

जिसके लिए सभी हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व बस्तर सांसद दीपक बैज का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया है। इस दौरान लोहंडीगुड़ा जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज,केदार ढेक एवँ अन्य मौजूद रहे।