रूतबेदार भवन निर्माण करने वालों के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं
जगदलपुर। नगरनिगम क्षेत्र के मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक-15 में भवन निर्माण कराने वाले लोगों द्वारा निर्माण सामग्री को सड़क पर यहां-वहां रख देने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निगम द्वारा स्पष्ट आदेश दिया गया है कि निर्माण कार्य में उपयोग आने वाली वस्तुओं को सुरक्षित रूप से सड़क किनारे रखा जाये ताकि वार्डवासी एवं आम लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। लेकिन वार्ड क्रमांक-15 मोतीलाल नेहरू वार्ड में कई जगहों में चल रहे निर्माण कार्य और उसकी निर्माण सामग्री दुसरे के घर के सामने रख देने के कारण लोगों को अपने वाहन पार्किंग के साथ-साथ अन्य दैनिक कार्य निपटाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर रात्रि पहर ऐसे निर्माण सामग्री जो सड़क के दोनों ओर बिखरे पड़े रहते हैं उनसे टकराकर कई बार वाहन चालक भी दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। इस मामले में अपने भवन का निर्माण कर रहे भवन मालिकों को कई बार समझाया भी गया किंतु उन्होंने निगम से अनुमति लेकर कार्य करने की बात कही और उक्त निर्माण सामग्री को वहां से हटाने को मना कर दिया। इस मामले में निर्माण सामग्री अपने घरों के सामने रखे जाने से परेशान लोगों ने वार्ड पार्षद को भी इसकी जानकारी दी लेकिन भवन मालिकों के रूतबे के कारण अब तक बिखरे हुए निर्माण सामग्री को हटाया नहीं जा सका है। हालांकि निगम में इसकी शिकायत करने पर ऐसे लोगों के खिलाफ दंड लगाने एवं निर्माण सामग्री को जब्त करने की प्रक्रिया है किंतु अब तक महिनों बीत गए लेकिन ऐसे अवैधकृत्य करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है।