जगदलपुर । देश के अलग-अलग राज्यों में अग्निपथ को लेकर हो रही हिंसा को देखते हुए छत्ताीसगढ़ के बस्तर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। जगहजगह जवानों को मुस्तैद किया गया है। साथ ही सार्वजनिक जगहों पर लगाए गए ष्टष्टञ्जङ्कके माध्यम से शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जगदलपुर रेलवे स्टेशन में आने वाली पैसेंजर ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों पर रेलवे पुलिस नजर बनाए हुए है। एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि, सेना में भर्ती को लेकर जिस तरह से कई प्रदेशों में हालात बिगड़े हैं, कहीं बस्तर में भी इस तरह की स्थित निर्मित न हो इसलिए अलर्ट किया गया है। सार्वजनिक जगहों पर जवानों की टीम को तैनात किया गया है। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों में क्रक्कस्न के साथ जिला पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर रखी हुई है। संभागीय मुख्यालय होने की वजह से शहर में सुरक्षा बढ़ाकर संदिग्धों पर नजर बना कर रखे हुए हैं। पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। रेलवे ने भी अलर्ट रहने जारी किया निर्देश विरोध प्रदर्शन करने छात्र संगठनों के आह्वान पर 20 जून को भारत बंद बुलाया गया है। जिसे ध्यान में रखते हुए ईको रेलवे ने भी 20 जून तक जगदलपुर रेलवे स्टेशन में क्रक्कस्नऔर कोरस (सशस्त्र बल) के जवानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति को समय रहते टाला जा सके। इसके अलावा जगदलपुर के रेलवे कॉलोनी में भी जवानों को तैनात किया गया है। ताकि माहौल शांतिपूर्ण बना रहे। हालांकि, बस्तर के किसी भी जिले में अग्निपथ को लेकर अब तक कोई विरोध नहीं हुआ है।