बालोद जिले में खाद की किल्लत से किसान जूझ रहे हैं. समस्या इतनी की किसानों को कई दिन अपनी बारी का इंतजार करते घंटों लाइन में खड़ रहना पड़ता है. इसी समस्या से जूझते हुए एक किसान ने अपनी बारी का इंतजार करते-करते जान गवां दी है. घटना के बाद किसानों में आक्रोश व्याप्त है. बता दें कि, बालोद जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर परसदा सोसाइटी में किसान बंसीलाल साहू 65 वर्षीय निवासी बुधवार को परिचय पत्र जमा कर अपनी बारी का इंतजार करते रहा, लेकिन नंबर नहीं आया. इसके बाद दूसरे दिन गुरुवार को किसान दोबारा खाद लेने सोसायटी गया.
जहां सुबह से लगभग 5 घंटे लाइन में लगे होने के चलते सांस फूलने लगी और चक्कर खाकर गिर गया. तत्काल 108 की मदद से किसान को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया. वहीं घटना के बाद किसानों में आक्रोश व्याप्त है. किसान की मौत के बाद ये सवाल उठता है कि अन्नदाता किसानों का खुद को हितैषी बताने वाले लोग अब कहां चले गए. सवाल ये भी उठता है कि किसानों की समस्या पर ध्यान दिया जाएगा और इनकी खाद की समस्या कब हल होगी.
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें