डेढ माह पुर्व हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी मृतक का नौकर ही निकला कातिल

0
773

थाना गुण्डरदेही क्षेत्रांतर्गत ग्राम सांकरी के डेढ माह पुर्व हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी मृतक का नौकर ही निकला कातिल मृतक काम को लेकर आरोपी को करता था डांट पटका गुण्डरदेही पुलिस व साईबर सेल बालोद की टीम के संयुक्त प्रयासों से सुलझी हत्या की गुत्थी

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि प्रकरण के मृतक बालकिशन ताम्रकर पिता टोमन लाल ताम्रकर उम्र 73 साल साकिन सांकरी विगत 04-05 साल से कछार खेत घर ग्राम सांकरी के आम बगीचा बाड़ी खेत में स्थित घर मे रहकर घर के करीबन 12-13 एकड कृषि भूमि का देखरेख करते थे।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

दिनांक 23.05.2022 को मृतक के पुत्र युगल ताम्रकर के मोबाइल नंबर पर ग्राम मोहलाई निवासी देवधर विश्वकर्मा ने फोन कर बताया की आपके पिताजी की मृत्यु हो गया लगता है, तब मृतक का पुत्र तुरंत कछार खेत अपने चचेरा भाई नवनीत ताम्रकार के साथ आकर देखा तो कुर्सी पर मृत अवस्था में था, किसी अज्ञात व्यक्ति ने किसी ठोस वस्तु से चोट पहुंचाकर हत्या किया है कि अपराध क्रमांक 109/2022 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना कार्यवाही के दौरान अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु विशेष टीम गठित कर, टीम द्वारा लगातार कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपी सतानंद यादव पिता गोपीराम यादव उम्र 38 वर्ष साकिन वार्ड नं0 09 सांकरी थाना गुण्डरदेही जिला बालोद द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया जिसमें आरोपी द्वारा हत्या करने कारणों में मृतक द्वारा काम को लेकर व अन्य मजदूरों के सामने बार-बार डांट व जलिल करने से परेशान होकर योजनाबद्ध तरीके से मृतक की हत्या करने की नीयत से रात्रि में घर से खाना खाकर कछार खेत आम बगीचा में जाकर हत्या जैसे जघन्य घटना को अंजाम दिया। घटना में प्रयुक्त हथियार व पहने हुये कपड़े को जप्त कर दिनांक 16.07.2022 के 15.10 बजे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा जा रहा है।


अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने एवं आरोपी की गिरफ्तारी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन व श्रीमान उपपुलिस अधीक्षक महोदय गुण्डरदेही श्री एस.एस.मौर्य व उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल श्री राजेश बागडे के पर्यवेक्षण मे निरीक्षक श्री राकेश ठाकुर, निरीक्षक भानुप्रताप साव थाना प्रभारी गुरूर, निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी प्रभारी सायबर सेल बालोद, सउनि संजीवन साहू, सउनि डोमन साहू थाना गुण्डरदेही, प्र0आर0 भुनेश्वर मरकाम, प्र0आर0 प्रेम राजपुत, प्र0आर0 रूमलाल चुरेन्द्र, आर0 विपीन गुप्ता, राहुल मनहरे, आकाश दुबे,विवेक शाही, संदीप यादव, पुरन देवांगन, मिथलेश यादव, सायबर सेल बालोद, आर0 दमन वर्मा, चोकेन्द्र साहू थाना गुण्डरदेही का विशेष योगदान रहा।

      

नाम आरोपी:-
सतानंद यादव पिता गोपीराम यादव उम्र 38 वर्ष साकिन वार्ड नं0 09 सांकरी थाना गुण्डरदेही जिला बालोद